आतंकी घटना से इनकार नहीं कानून व्यवस्था यदि आप भगवान भरोसे छोड़ देते हैं तो फिर अराजक तत्व जिस तरह राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक लाल किला पर चढ़ाई करके तोड़फोड़ मचाते हैं ठीक उसी तरह बम धमाका किए जाने से भी गुरेज नहीं करते। शुक्रवार को अचानक देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के नजदीक धमाका हो गया। पुलिस का दावा है कि इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कई कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
दिल्ली पुलिस इस धमाकों को आतंकी घटना से जोड़कर देख रही है लेकिन धमाका करने वाले कौन संगठन के लोग थे, इसकी जानकारी अभी पुलिस को उपलब्ध नहीं हो पाई है। अति संवेदनशील माने जाने वाले दिल्ली के लूटियन जोन में इजरायली दूतावास के नजदीक हुए बम धमाके से हड़कम्प मच गया।
शुक्रवार शाम करीब 5:05 पर हुई यह घटना उस वक्त हुई जब घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह की वजह से राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई वरिष्ठ डिफेन्स अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। इस तरह की मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने पहुंच जांच की। इस घटना की गंभीरता को देख मौके पर एनआईए और एनएसजी की टीम को भी तफ्तीश के लिए बुलाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है सड़क डिवाइडर पर फ्लावर पोट में इस बम को प्लांट किया गया था। कहा यह भी जा रहा है कोई गाड़ी उसे फेंककर गई थी।
लेकिन इस आतंकी करतूत में कौन लोग शामिल थे, यह उजागर नहीं हुआ है और ना ही किसी संगठन ने इस घटना की अब तक जिम्मेवारी ली है। पुलिस की कई टीमें मौके पर फॉरेंसिक जानकारी एकत्र कर रही है जबकि आसपास के मार्गों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं , मौके से शीशे के टुकड़े तथा स्टील कि टूटे हुए टुकड़े बरामद हुए हैं। घटनास्थल के नजदीक ही तुगलक रोड थाना भी है और अचानक हुई इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों और भीड़भाड़ वाले बाजारों समेत धार्मिक केंद्रों की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि शाम पांच बजकर पांच मिनट पर 5 अब्दुल कलाम रोड नजदीक जिंदल हाऊस पर तेज धमाका होने की सूचना मिली। इस तरह की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को कोई घायल नहीं मिला।
लेकिन वहीं पास खड़ी तीन गाडियों के जरुर शीशे टूटे हुए मिले। यहां धमाके की सूचना के बाद फॉरिन्सिक एक्सपर्ट्स को भी जांच के लिए बुलाया गया। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी चैक किया जा रहा है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस वक्त वहां कौन आया था या फिर कौन सी गाड़ी गुजरी थी। पुलिस का मानना है सनसनी फैलाने के इरादे से ही इस बम को प्लांट किया गया है। क्योंकि वह बेहद लो इंटेसिटी का था। यह शरारती तत्वों की करतूस भी हो सकती है। किसी संपति को भी नुकसान धमाके के कारण नहीं हुआ है।
यह घटना उस वक्त सामने आई जब शुक्रवार को ही भारत इजराइल के कूटनीतिक रिश्तों की 29 वीं सालगिरह है। आज के दिन ही 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी। गौरतलब हो कि साल 2012 फरवरी माह में भी इजरायली दूतावास के नजदीक इनोवा गाड़ी में ऐसा ही लो इंटेसिटी का ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी समेत कई लोग जख्मी हुए थे।