अर्चना कुमारी । दानिश, शोएब और राजेश मित्र हैं और तस्करी करते है लेकिन पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि तीनों के कब्जे से कम्बोडिया से तस्करी कर लाई गई विदेशी सिगरेट को बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों में पुरानी दिल्ली निवासी मोहम्मद दानिश (39), शोएब रियाज (27) और राजेश कुमार (50) के कब्जे से करीब 16190 सिगरेट के पैकेट के अलावा 570 सिगार के पैकेट बरामद किए गए हैं।
बरामद सिगरेट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 दलाख से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले दुबई और म्यांमार के रास्ते विदेशी सिगरेट भारत आ रही थी। लेकिन उस रूट पर सख्ती होने की वजह अब तस्करों ने कम्बोडिया का रुख किया है। बताया जाता है कि विदेशी सिगरेट की भारत में खासी डिमांड है।
यह भारतीय सिगरेट के मुकाबले सस्ती मिलती है, इसलिए इनकी बिक्री अच्छी खासी होती है। दरअसल मध्य दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईपी इस्टेट इलाके में विदेशी सिगरेट की तस्करी कर लाए हैं। इस तरह की सूचना के बाद फौरन स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज एसआई संदीप गोदारा और अन्यों की टीम ने एक टीम का गठन किया।
रविवार देर रात को छापेमारी कर आरोपियों को दबोच लिया गया। इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में सिगरेट बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पिछले कई सालों से यह विदेशी सिगरेट के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। दानिश आठवीं कक्षा पास है, शोएब रियाज 12वीं कक्षा और राजेश कुमार 10वीं कक्षा पास है। तीनों ही एक साथ मिलकर विदेशों से सिगरेट का धंधा कर रहे हैं।
कोविड के दौरान लॉक डाउन की वजह से इन लोगों ने अपने स्टाक को निकालकर मोटी कमाई की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का दावा है कि इनके गिरोह के कुछ और सदस्य हैं जिनकी तलाश की जा रही है।