आईएसडी नेटवर्क। पोर्न मूवी केस में जेल भेजे गए राज कुंद्रा की कंपनी में काम करने वाले चार फिल्म निर्माता गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इनमे से दो निर्माताओं को छोटे शहरों से लड़कियों को बहला-फुसला कर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। केस खुलने के बाद जिस तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं, उससे जेल में बंद कुंद्रा और उनकी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती है।
पोर्न मूवी केस में दूसरी एफआईआर होने के बाद ये तथ्य सामने आया है कि राज कुंद्रा की कंपनी के दो फिल्म निर्माता लड़कियों को गुमराह कर अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए तैयार करते थे। ये निर्माता लड़कियों को बड़े बैनर की फिलोम दिलवाने का लालच दिया करते थे। एक बार लड़की इनके जाल में फंस जाती थी तो उससे जबरदस्ती पोर्न फिल्मों में काम करवाया जाता था।
इस केस में गहना वशिष्ठ, अजय श्रीमंत, प्रिंस कश्यप और अभिजीत फरार हो चुके हैं। क्राइम ब्रांच लगातार इनकी खोज कर रही है। इन चारों आरोपियों के मोबाइल बंद बताए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच इनके घरों पर भी पहुंची थी, लेकिन वहां से इन लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
इनमे से एक निर्माता गहना वशिष्ठ ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई के दिंडोशी सेशन कोर्ट में याचिका लगाई हुई है। हालांकि उसकी अग्रिम ज़मानत याचिका को स्वीकार नहीं किया गया है। 6 अगस्त को न्यायालय गहना की याचिका पर सुनवाई करेगा। सूत्रों के अनुसार दूसरी एफआईआर में राज कुंद्रा की कंपनी ‘हॉट शॉट्स’ का नाम आया है।
इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि आरोपी राज कुंद्रा से क्राइम ब्रांच नए सिरे से पूछताछ शुरु कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कुंद्रा के फरार फिल्म निर्माता शूटिंग के दौरान ही लड़की से न्यूड सीन करने की मांग रख देते थे, जिससे लड़की असहज हो जाती थी। सीन देने से मना करने वाली लड़कियों को ये लोग धमकी दिया करते थे।
जानकारी के अनुसार पोर्न मूवी केस में मामला दर्ज कराने वाली अभिनेत्री को भी इसी तरह धमकाया गया था। इन दोनों ने उस लड़की को बड़ी फिल्म दिलवाने के नाम पर संपर्क किया था। उसे शार्ट वीडियो में काम करने के लिए एक लाख रुपये देने की बात भी कही। इन वीडियो की शूटिंग मड आइलैंड और लोनावाला के बंगले में होने वाली थी। जब अभिनेत्री ने वीडियो करने से मना कर दिया तो उसका कॅरियर समाप्त करने की धमकी दी गई।