अर्चना कुमारी। 22 जनवरी, 2024 को यूपी सरकार ने राज्य में छुट्टी घोषित की है। उस दिन सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में जितनी भी शराब की ठेका ,दुकानें हैं, सभी बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है। उस दिन निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत कई साधु संत हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा देश भर से हजारों नेताओं, साधु-संतों और कलाकारों को इसके लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों एवं कॉलेजों को आदेश दिया है कि 22 जनवरी, 2024 को अवकाश घोषित करें। उन्होंने इस तरह का आदेश मंगलवार को दिया। उस दिन को ‘ड्राई डे’ घोषित कर दिया गया है।
इसका मतलब हुआ, उस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। इस संबंध में पहले ही आदेश जारी कर दिया गया है, अब जबकि इसे दोहराया गया है। बताया जाता है यूपी ही नहीं, उस दिन छत्तीसगढ़ में भी दारू की दुकानें नहीं खुलेंगी और इसकी खरीद-बिक्री बंद रहेगी। कुछ और राज्य इस तरह का फैसला कर सकते है।
बाईस जनवरी को दोपहर के समय प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त तय किया गया है। लगभग दस हजार से अधिक मेहमानों के पहुँचने का अनुमान है। सुरक्षा को लेकर भी उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है। पूरे देश में इस दौरान अलग-अलग मंदिरों में पूजा-पाठ का आयोजन होना है। अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी खुला रहेगा।
अयोध्या में तैयारियों पर खुद सीएम योगी नज़र रख रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाए। अयोध्या में ‘कुम्भ मॉडल’ लागू करने का आदेश देते हुए कहा गया है कि मेहमानों के स्वागत, साज-सज्जा और आतिशबाजी का इंतजाम हो, सभी सरकारी भवनों को निखारा जाए। मेहमानों के लिए विश्राम स्थल पहले से तय रहेंगे।