अर्चना कुमारी । पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें आरोपी आफताब रात के सन्नाटे में बैग टांगकर जाता नजर आया है। बैग में श्रद्धा कै लाश के टुकड़े होने की आशंका है इसी को ठिकाने लगाने वह जा रहा था लेकिन इस बारे में अभी जांच चल रही है। वीडियो 18 अक्टूबर का बताया जाता है इस बीच सोमवार को अफताब का नारको टेस्ट हो सकता है जबकि इस केस की जांच अब दिल्ली से हरियाणा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उतराखंड तक पहुंच गई है।
हिमाचल के तोशी ,उत्तराखंड के ऋषिकेश तथा हरियाणा के गुरुग्राम और मुंबई में भी कार्रवाई चल रही है। श्रद्धा हत्याकांड में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। यहां यह मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस में श्रद्धा के दोस्तों से पूछताछ करेगी। श्रद्धा के दोस्त राहुल रॉय और गुडविल से क्राइम ब्रांच के दफ्तर में दिल्ली पुलिस टीम सवाल-जवाब करेगी।
गोडविल ने हीं श्रद्धा की तस्वीर सामने लाया था, जिसमें श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई पड़ रहे हैं।पुलिस ने छतरपुर इलाके में आफताब के घर से उसके और श्रद्धा के कपड़े भी बरामद किए लेकिन अभी वो कपड़े पुलिस को नहीं मिले हैं, जो वारदात वाले दिन दोनों ने पहन रखे थे। सूत्रों का दावा है आफताब के घर से कुछ भारी और धारदार चीज भी जब्त की गई है।
इस हथियार से श्रद्धा के टुकड़े टुकड़े किए गए थे या नहीं, इसका पता लगाने के लिए उसे फॉरेन्सिक जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। पुलिस शनिवार को एक बार फिर आरोपी के गुरुग्राम स्थित ऑफिस और उसके आसपास खाली प्लॉट पर पहुंची, जहां मैटल डिटेक्टर की मदद से खोजबीन की गई। शुक्रवार को भी यहां पर सर्च ऑपरेशन किया था। इसके अलावा महरौली इलाके के आसपास भी जंगल की खाक लगातार पुलिस छान रही है।