आईएसडी नेटवर्क। आईपीएल का जनक और भारत सरकार का भगोड़ा ललित मोदी फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन से विवाह रचाने जा रहा है। ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ फोटो जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया कि वे दोनों प्रेम में हैं और जल्दी ही विवाह कर सकते हैं। इस खबर के फैलने के बाद मीडिया ललित मोदी के पिछले कारनामे भुलाकर बधाईनुमा ख़बरें प्रेषित करने में लगा हुआ है।
सन 2010 में भारत से फरार हुआ ललित मोदी इन दिनों लंदन में फरारी काट रहा है। गुरुवार देर रात उसने ट्वीटर पर सुष्मिता सेन को टैग करते हुए लिखा कि वे दोनों अभी केवल डेटिंग कर रहे हैं लेकिन एक दिन शादी भी करेंगे। मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ निजी पलों की तस्वीरें जारी की है। इसके बाद देशभर में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है। मीडिया इस एलान पर बावला होता दिखाई दे रहा है। सुष्मिता की सारी प्रेम कहानियां और ललित मोदी के किस्सों से पोर्टल भरे पड़े हैं।
सुष्मिता सेन इससे पूर्व दस वर्ष तक रोहमन शॉल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही थीं। ललित मोदी का विवाह सन 1991 में हुआ था। मोदी की पत्नी का सन 2018 में कैंसर से निधन हो गया था। मोदी की पत्नी मीनल उससे आयु में बड़ी थी और उसकी माँ की सहेली थी। शुरुआत में मीनल ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया लेकिन पति की मौत होने के बाद उन्होंने ललित का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था। जब ललित मोदी ने आईपीएल शुरु किया तो सबसे अधिक हिस्सेदारी अपने परिवार के सदस्यों को दिलवाई थी।
वह लगातार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाता रहा। सन 2008 तक ललित मोदी सफलता के शिखर पर विराजमान रहा। 2010 के आईपीएल के बाद उसे बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट के पद से हटा दिया गया। मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। अपने परिवार को फायदा पहुंचाना, आईपीएल प्रसारण को निजी लाभ के लिए इस्तेमाल करना, नीलामी में धांधली करने जैसे आरोप ललित मोदी पर लगाए गए। इसके बाद वर्षों तक भारतीय एजेंसियां ललित मोदी को भारत लाने की नाकाम कोशिश करती रही।