अर्चना कुमारी। पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई और अंडरवर्ल्ड द्वारा प्रशिक्षित दो आतंकी और इनके चार स्लीपर सेल को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया । पाकिस्तान में मौजूद आईएसआई अधिकारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहारा लेते हुए भारत में मौजूद स्लीपर सेल की मदद से आतंकियों का एक समूह तैयार कर रहे थे।
जो त्योहारों के अवसर पर भारत में सीरियल ब्लास्ट कर तबाही मचा सकें। स्पेशल सेल की टीम ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर रेड मारकर इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया । आतंकियों की पहचान जान मोहम्मद शैख (47), ओसामा उर्फ सामी (22), मूलचंद उर्फ साजू उर्फ लाला (47), जीशान कमर (28), मोहम्मद अबू बकर (23) और मोहम्मद आमिर जावेद (31) के तौर पर की गई है। इनमें जीशान और ओसामा पाक प्रशिक्षित आंतकवादी है। पुलिस का कहना है कि तीन
राज्यों में एक ऑपरेशन चलाकर इन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए । इसमें आईईडी शामिल है। पुलिस का कहना है कि आतंकियों को दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र से पकड़ा गया है।
गिरफ्तार आतंकियों में ओसामा और जीशान की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई थी और दोनों ने ही दाऊद इब्राहिम की सरपरस्ती में चल रहे भारत में अंडरवर्ल्ड के स्लीपर सेल से सम्पर्क बनाया और आतंकी गतिविधियां शुरू की। इस ग्रुप में 14-15 लोग शामिल हैं, जो पूरी तरह आतंकी गतिविधि के प्रशिक्षित बताए जाते हैं। ऐसा लगता है कि यह ऑपरेशन को बॉर्डर के आसपास से ही ऑपरेट किया जा रहा था। जिसमें से एक टीम को दाऊद इब्राहिम का भाई अनीष इब्राहिम संचालित कर रहा था।