जब से कर्नाटक चुनाव का परिणाम सामने आया है तब से फेक न्यूज प्रचारित प्रसारित करने वालों के लिए बहार सा आ गया है। खासकर तब से तो और जब से राज्यपाल वजुभाई वाला ने कर्नाटक भाजपा के विधायक दल के नेता बीएस यदियुरप्पा को सरकार गठन के न्योता देने से लेकर मुख्यमंत्री पद तक की शपथ दिलाई है। ‘द हिंदू’ और ‘इंडिया टुडे’ जैसे बड़े मीडिया हाउस के पत्रकारों ने फर्जी खबर छापने और उसे प्रसारित करने से बाज नहीं आ रहे। इन दोनों मीडिया हाउस के पत्रकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी ही एक फेक न्यूज को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने एक्सपोज किया है।
मुख्य बिंदु
डीजीसीए पर लगाया घरेलू उड़ान भरने देने की अनुमति नहीं देने का आरोप
घरेलू उड़ान भरने के लिए डीजीसीए की मंजूरी लेने की नहीं पड़ती है जरूरत
दरअसल इंडिया टुडे ने एक फेक न्यूज अपने चैनल पर चलाई है कि डीजीसीए ने उस चार्टर्ड प्लेन को बेंगलुरू से बाहर उड़न भरने की अनुमति नहीं दी है जिसे कांग्रेस ने किराये पर लिया था। इस फेक न्यूज के सहारे इंडिया टुडे ने एक प्रकार से भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की है कि वह कांग्रेस विधायकों को परेशान करने के लिए सरकार की सारी एजेंसियों को लगा रखा है। चैनल ने अपनी प्रसारित खबर में बताया है कि कांग्रेस नेता शिवकुमार ने बताया है कि भाजपा ने उनके विधायकों को समर्थन न देने की सूरत में सरकारी जांच एजेंसियों द्वारा परेशान करने की धमकी दी है।
इंडिया टुडे का झूठ
#IndiaFirst
Why is Anand Singh quitting the Congress? Listen in to @nolanentreeo
Live: https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/1cQ7WaIGkO
— India Today (@IndiaToday) May 17, 2018
इंडिया टुडे चैनल के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए द हिंदू की पत्रकार विजेयता सिंह ने लिखा है कांग्रेस द्वारा हायर किया गया चार्टर्ड प्लेन को DGCA ने बेंगलुरु से बाहर उड़ान नहीं भरने दिया है। इस प्रकार सभी एजेंसियों का बेहतर उपयोग करते हुए सही जगह पर लगा दिया गया है। इससे समझा जा सकता है कि फेक न्यूज का जाल कितना बड़ा और सशक्त है।
Wow, DGCA not giving permission to a chartered aircraft hired by Congress to fly out of Bangalore. So, all agencies have been put to good use. #uglypolitics https://t.co/3s4X25oecr
— vijaita singh (@vijaita) May 17, 2018
जबकि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत सिन्हा ने उनकी इस फेक न्यूज को एक्सपोज कर दिया है। इस फेक न्यूज के प्रचार होते ही उन्होंने ट्वीट कर इसे एक्सपोज कर दिया। सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि घरेलू चार्टर्ड विमान को उड़ान भरने के लिए डीजीसीए की अनुमति की जरूरत ही नहीं होती। उसे सिर्फ स्थानीय एयर ट्रैफिक नियंत्रण से अपने फ्लाइट प्लान की मंजूरी लेनी पड़ती है। इसके बाद वे उड़ने को लेकर स्वतंत्र होते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट मंगाने के बाद सारे तथ्य उपलब्ध करा देंगे।
Domestic charter flights do not require DGCA approval. They have to get their flight plan approved by local Air Traffic Control and then are free to fly. We will get a detailed report tomorrow and provide all the facts. https://t.co/ZpWE3ZqrwB
— Jayant Sinha (@jayantsinha) May 17, 2018
आश्चर्य होता है कि इतने प्रतिष्ठित मीडिया हाउस होने के बावजूद इस प्रकार के फेक न्यूज चलाने और उसे प्रचारित करने में अपनी प्रतिष्ठा पर आंच आने का भी भय नहीं होता है। महज एक राजनीतिक पार्टी के परिवार का दयापात्र बनने के लिए अपने व्यवसाय को भी धोखा देने से बाज नहीं आ रहे। पत्रकारों ने भी अपनी गरिमा को गिरवी रख दिया है। नहीं तो ऐसे कैसे हो सकता है कि जो पत्रकार सालों तक इस बीट को कवर किया हो लेकिन उन्हें ये पता नहीं कि डीजीसीए से मंजूरी कब लेनी होती है या कब नहीं। तभी तो वरिष्ठ पत्रकार संदीप देव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर विजेयता सिंह को पत्रकारिता का आईना दिखाया है।
विजेता हमने लंबे समय तक अलग अलग अखबार के लिए सेम बीट पर काम किया है! दुख होता है कि इतने लंबे समय तक रिपोर्टिंग के बावजूद तुम्हें आज तक यही पता नहीं है कि घरेलू उड़ान के लिए DGCA की मंजूरी नहीं होती है! अफसोस है तुम्हारे #FakeNews के लिए। https://t.co/5GDyHfyCa5
— Sandeep Deo (@sdeo76) May 17, 2018
URL: Jayant Sinha Exposed to The Hindu and India Today’s Fake News
Keywolds: Presstitutes media, lutyens media, Paid journalist, jayant sinha exposed fake news, india today fake news maker, congress media nexus, karnataka election, Fake News, जयंत सिन्हा, फेक न्यूज़,