आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज 11 बजे वेब सिटी थाने में आत्मसमर्पण करेंगे।
आत्मसमर्पण के लिये जाने से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से अपने अपशब्दों के लिये क्षमा मांगते हुए कहा कि वो उस व्यक्ति से बिल्कुल नही लड़ना चाहते जो व्यक्ति आज सम्पूर्ण हिन्दुओ की आशा का एकमात्र केंद्र है।माँ और महादेव करें कि योगी जी का राज हमेशा निष्कंटक हो पर योगी जी अच्छी तरह से समझ ले कि इस्लाम के जिहादियों ने जो काम एक दिन के लिये इजरायल के बच्चों,
महिलाओं और नागरिकों के साथ किया है,वो काम उन्हें भारत के एक एक हिन्दू बच्चे,हिन्दू महिलाओं और हिन्दू नागरिकों के साथ जरूर करना है।मेरी लड़ाई बस इस्लाम के जिहाद से है और किसी से नहीं है।आपके भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के दुर्व्यवहार से क्रोधित होकर मैंने जो कुछ अपशब्द आपके लिये बोले, उनके लिये हृदय से क्षमा चाहता हूँ पर मेरा संघर्ष जारी रहेगा।
अगर मैं जेल से जीवित लौटा तो बहुत जिद, स्वाभिमान और ऊर्जा के साथ फिर से लड़ाई में लगूँगा।आपके पुलिस और प्रशासन से तो फिर लड़ना पड़ेगा पर पूरी कोशिश करूंगा कि आपके प्रति ऐसे शब्द न बोलूं।एक बात आप भी यह समझ लीजिये की मैं आपका शत्रु बिल्कुल नहीं हूं।मैं तो राजनीति में बस एक आपका ही समर्थन करता हूं।
जेल में महामंडलेश्वर जी की जान के खतरों को देखते हुए उनके समर्थकों ने तय किया है कि ये बात योगी जी के जनता दरबार के योगी जी के संज्ञान में लाई जाए क्योंकि पहले भी डासना जेल से ही महामंडलेश्वर जी पर हमले की योजना बनी थी।