अर्चना कुमारी। कोई व्यक्ति कितना शातिर हो सकता है। इसका नमूना देखिए , प्यार नहीं मिलने पर एक दिव्यांग ने युवती को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस का कहना है कि उसने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवती की तस्वीरें डाल दी। इसके बाद अश्लील पोस्ट अपलोड़ कर दी। लेकिन जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस केस में अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल भी जब्त किए गए। आरोपी की पहचान महावीर सिंह (32) के तौर पर हुई। साइबर पुलिस स्टेशन द्वारका को पीड़िता की ओर से शिकायत दी गई, जिसमें बताया गया किसी अनजान ने उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी प्रोफाइल बना रखा है। जबकि लगातार वह उस पर आपतिजनक सामग्री डाल रहा है। उसके नाम पर दो अकाउंट बनाए गए हैं।
इसके अलावा उसे अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजी गई हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने 20 अगस्त को साइबर पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने फेसबुक पर बनाए गए फर्जी अकाउंट और वर्चुअल नंबरों की डिटेल हासिल की। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटायी और उसकी पहचान कर महावीर एंक्लेव से दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया वह गलियों में प्लास्टिक के सामान बेचने का काम करता है। वह दिव्यांग है और उसकी अब तक शादी नहीं हुई। उसका भाई पीड़ित की बिल्डिंग में ही आठ नौ साल से किराए के मकान में रहता है। इस वजह से वह पीड़िता को लम्बे समय से जानता था। वह उसे पंसद करता था। उसने सोशल मीडिया पर इस युवती को सर्च कर ढूंढ लिया।
इसके बाद उसे फेसबुक पर मैसेज भेजे, लेकिन युवती की ओर से कोई रिप्लाई नहीं मिला। इस वजह से परेशान होकर उसने फर्जी फेसबुक आईडी बनायी और युवती की तस्वीरें अपलोड कर दी। उसका मकसद लड़की से शादी करना था लेकिन जब प्यार उसका नहीं मिला तो उसने बदनाम कर दिया हालांकि आरोपी अब जेल पहुंच चुका है।