अर्चना कुमारी कर्नाटक के हुबली में मुस्लिम संगठनों ने कॉलेज छात्रा नेहा हिरेमथ की हत्या कीं निंदा करते हुए यहां सोमवार को ‘बंद‘ का आह्वान किया ।
मुस्लिम इस मामले में डर्टी गेम खेल रहे है। लव जिहाद की घटना को प्रेम प्रसंग बता आरोपी को बचाने का साजिश कर रहे। इस बीच बीजेपी नेता जेपी नड्डा पीड़ित परिवार से मिले।
उधर धारवाड़ स्थित अंजुमन-ए-इस्लाम के अध्यक्ष इस्माइल तमतगार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सभी व्यवसायी दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त करने और इस क्रूर घटना का विरोध करने के लिए सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बंद रखेंगे।
इस्माइल तमतगार ने कहा, ‘‘ हम बंद रखेंगे। मृत्यु पर शोक व्यक्त करने और परिवार के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए चिकन की दुकानें, गैरेज वर्कशॉप, फल विक्रेता, बैंक, संस्थान बंद रहेंगे।
हम अपनी दुकानों पर ‘जस्टिस फॉर नेहा‘ का स्टिकर लगाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि एक रैली भी निकाली जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘विरोध का मकसद यह संदेश देना है कि किसी भी बच्ची के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। हम इस घटना की निंदा करते हैं।’’
सनद रहे इस घटना में, हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पाषर्द निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की बृहस्पतिवार को बीवीबी कॉलेज परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी फैयाज खोंडुनाइक मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नेहा ‘मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन’ (एमसीए) के प्रथम वर्ष की छात्रा थी और फैयाज पहले उसका सहपाठी रह चुका था। इस घटना को लेकर हुबली, धारवाड़ और कई अन्य स्थानों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर असामाजिक तत्वों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया है, जबकि सत्तारूढ कांग्रेस ने इसे व्यक्तिगत शत्रुता का मामला करार दिया है।