यह मोदी की कूटनीति का ही कमाल है, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कबूला कि 26/11 को मुंबई पर आतंकी हमला उनके देश ने कराया था। पाकिस्तान के डॉन अखबार के अनुसार, नवाज शरीफ ने साफ-साफ कबूल किया है कि मुंबई पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से ही आतंकवादी गये थे। गौरतलब है कि मुंबई आतंकी हमले को लेकर भारत आतंकवादी हाफिज सईद के खिलाफ ढेर सारे सबूत पहले ही पाकिस्तान को सौंप चुका है। मुंबई हमले में पाकिस्तान आतंकी कसाब के पकड़े जाने के कारण उसी वक्त पाकिस्तान का काला चेहरा दुनिया के सामने आ गया था, लेकिन पाकिस्तान इससे मुकरता रहा। आज खुद उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ ने माना कि उन्होंने ही भारत पर हमला करने के लिए आतंकवादी भेजे थे।
अभी नवाज शरीफ की पार्टी की ही पाकिस्तान में सरकार है और उनके द्वारा मनोनीत प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी अभी पद पर हैं। ज्ञात हो कि नवाज शरीफ को पनामा लीक के कारण न केवल प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा, बल्कि उन्हें सजा भी हो गयी है। यही नहीं, अभी हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया ने यह खुलासा किया था कि नवाज शरीफ ने अपना कालाधन भारत में छुपा रखा है।
मुंबई पर जब हमला हुआ, उस समय भी भारत में कांग्रेस के ही नेतृत्व वाली यूपीए सरकार केंद्र में थी। नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के डॉन अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा है कि मुंबई पर जो आतंकवादी हमले हुए थे, वह पाकिस्तान ने ही कराए थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी ही 26/11 हमले के पीछे थे। ऐसे में जब कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह मुंबई हमले को हर हाल में RSS से जोड़ने पर आमदा थे और कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम व सुशील शिंदे हिंदू आतंकवाद की थ्योरी गढ़ कर मुंबई हमले से ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहे थे! ऐसे में नवाज शरीफ का खुलासा भारत के कांग्रेस पार्टी को भी संदेह के दायरे में ले आती है! आखिर कांग्रेस पार्टी, उसके नेता और मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार हिंदू आतंकवाद का झूठ फैलाकर पाकिस्तान का बचाव क्यों करना चाहती थी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्ष यह कहकर आलोचना किया करता था कि वह नवाज शरीफ के साथ ‘शॉल बदलने की कूटनीति’ कर रहे हैं। कूटनीति विशेषज्ञ बताते हैं कि यह नरेंद्र मोदी की कूटनीति ही है, जिसके कारण पाकिस्तान का कोई पूर्व प्रधानमंत्री सत्ता में अपनी सरकार के होते हुए भी खुलकर भारत पर आतंकवादी हमला कराने की बात कबूल कर रहा है।
पाकिस्तान को जिस तरह से नरेंद्र मोदी की कूटनीति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाशिए पर पहुंचा दिया है, उसमें नवाज शरीफ के लिए और कोई रास्ता नहीं बचा है कि वह अपना गुनाह कबूल करें! यह भी संभव है कि नवाज शरीफ भारत में बैठे उन गुनाहगारों के नाम भी बता दें, जो इस हमले की असली वजह को जानते हुए भी उसमें पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रहे थे। लगता है लोकसभा-2019 से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां पाकिस्तान बेनकाब हो जाएगा, वहीं भारत में बैठे उसके एजेंट भी बेनकाब होंगे! और यही मोदी कूटनीति की जीत है।
URL: Nawaz Sharif accept the terrorist attack on Mumbai on 26/11
Keywords: Pakistani terrorists behind 26/11 Mumbai attack, accepts Nawaz Sharif, Foreign policy of Narendra Modi, Pakistani terrorists, Nawaz Sharif