देश का भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के अरबों रुपये के घपला मामले में अब कई आयकर अधिकारियों के जुड़े होने का मामला सामना आया है। तभी तो सीधे हस्तक्षेप करते हुए प्रधानमंत्री कार्यलाय ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर ही सीबीआई CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा सहित आठ वरिष्ठ इनकम टैक्स अधिकारियों के खिलाफ जांच करने में जुट गई है। इस मामले के उजागर होने के बाद लगता है कि मई में रिटायर होने वाले सुशील चंद्रा को अब सेवावृद्धी नहीं मिल पाएगी।
मुख्य बिंदु
* सीडीबीटी के अध्यक्ष सुशील चंदा सहित आठ आयकर अधिकारी आए सीबीआई के रडार पर
* 14 मई को दाखिल अपने पहले आरोप पत्र में सीबीआई ने नीरव मोदी समेत 24 को बनाया था आरोपी
वित्त मंत्रालय के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी के शोरूम में हुए नकदी लेनदेन की रिपोर्ट गलल ढंग से तैयार की गई। इनकम टैक्स अधिकारियों ने न केवल रिपोर्ट गलत बनाई थी बल्कि कंपनी का मूल्यांकन भी कम किया था। पीएनबी घोटाले की जांच के दौरान आयकर अधिकारियों की नीरव मोदी से मिलीभगत के सुराग मिलने पर ही सीबीआई की नजह गई।
यह अपने आप में पहला मामला है कि CDBT के अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई इस प्रकार की जांच कर रही हो। सीबीआई के रडार पर आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी भी हैं।संभवत: यह वही सीबीआई अधिकारी हैं जिन्हें पी चिदंबरम की नजदीकी महिला पत्रकार द्वारा फांसने का भी शक है। इसके साथ ही लॉबिस्ट उपेंद्र राय के साथ भी गहरे संबंध होने का संदेह है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने मुंबई आई-टी कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में कर लिया है।
इस मामले में सीबीआई ने 14 मई को पहला आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें नीरव मोदी के साथ 24 अन्य लोगों को आरोपी बनाया था। अरोप पत्र में इलाहाबाद बैंक की सीईओ उषा अनंत सुब्रमण्यम सहित पीएनबी के शीर्ष तीन अधिकारियों ब्रह्माजी राव, संजीव शरन और नेहल अहत के नाम भी शामिल हैं।
URL: Neerav Modi used to deal with the IT officials, PMO ordered inquiry
Keywords: nirav modi, PMO, nirav modi fraud, upendra rai, cbi, money laundering, IT officials, Neerav Modi deal, Allahabad bank ceo, pnb scam, सीबीआई, नीरव मोदी,