अर्चना कुमारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने घोषणा की है कि हुबली की नेहा हिरेमथ की दुखद हत्या के मामले की गहन जांच के लिए इसे कॉप्स ऑफ डिटेक्टिव्स (सीओडी) को सौंपा जाएगा।
सिद्दारमैया ने कहा, ‘‘मामले को जांच के लिए सीओडी को सौंप दिया जाएगा। एक विशेष अदालत की स्थापना की जाएगी, और सुनवाई समयबद्ध तरीके से की जाएगी।
इस दुखद घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है, जिसके कारण राज्य सरकार ने न्याय सुनिश्चित करने के लिए यह त्वरित कार्रवाई की है।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस आरोप पर कि माक्यमंत्री ने अब तक हुबली में नेहा के परिवार से मुलाकात नहीं की है, इस पर कहा कि कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल पहले ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ उनसे मुलाकात कर चुके हैं।
उन्होंने कहा,‘‘जब मैं धारवाड़ जाऊंगा तो माता-पिता से मिलूंगा।‘’उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार जांच के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और मामले को बहुत गंभीरता से लेती है।