अर्चना कुमारी। इजराइल के पीएम ने हमास को बदतर बताया है। उन्होंने इजरायल और हमास के बीच जंग के दौरान कहा वह बर्बर और क्रूर है। हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूर्व में ट्विटर एक्स पर एक पोस्ट में आतंकवादी समूह हमास द्वारा की गई बर्बर हत्याओं की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है।
इजरायली पीएम ने लिखा- हमास आईएस से भी बदतर है।इसी पोस्ट को एक्स पर शेयर करते हुए इजरायल डिफेंस ने कहा, केवल एक नरसंहार आतंकवादी संगठन ही ऐसी भयावहता कर सकता है।’इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा डिवीजन के इलाके को ‘बंद सैन्य क्षेत्र’ घोषित कर दिया है। अब इसमें एंट्री बैन है।
यदि इस इलाके में कोई घुसने की कोशिश की जाती है तो यह एक आपराधिक मामला होगा। इसके लिए जनता से सावधानी बरतने और प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से परहेज करने का अनुरोध किया गया है इजरायल चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने बेर्शेबा में दक्षिणी कमांड बेस पर रिजर्व अधिकारियों को बताया है कि रक्षा बल वर्तमान में हमास अधिकारियों को निशाना बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
“जिस भी क्षेत्र में हम जानते हैं कि हमास के सदस्य, नेता हैं, हम बड़ी ताकत से हमला करते हैं।इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी की पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है। यहां न बिजली होगी, न भोजन, न ईंधन… सब कुछ बंद होगा। गाजा में करीब 20 लाख से अधिक लोग रहते हैं, जो इजरायली फोर्स के निशाने पर है।ज्ञात हो पांच दिन के इजराइल और हमास के बीच युद्ध और भी भयानक हो गया है और दोनों पक्षों के हजारों नागरिक मारे जा रहे हैं।