अर्चना कुमारी। भाजपा नेत्री रही नूपुर शर्मा को सुरक्षा के तौर पर दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए हैं जबकि नवीन जिंदल को अभी सुरक्षा दिया जाना बाकी है इस बीच विश्व हिंदू परिषद का स्पष्ट कहना है कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या कानून की मर्यादा को लांघती है या अपराध है, ये बात कोर्ट तय करेगी। लेकिन इसके लिए देश भर में जुलूस निकालना, ये कहना कि नबी के खिलाफ जो जुबान खोलेगा उसकी जुबान काट लेंगे, क्या यह कानून का शासन है?।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है, भारत ऐसा देश है जिसमें हम इस तरह के जुलूस निकालकर लोगों को सजा देंगे, दुकानें बंद कराएंगे और जो नहीं मानेगा उस पर पत्थर मारेंगे? अगर इस सबसे हिंदू समाज में प्रतिक्रिया होने लगेगी तो कौन संभालेगा?”। मेरी मुस्लिम समाज को सलाह है कि वे अपने लोगों को संभालें। ये आग से खेलना बंद करें।
कानून के शासन में विश्वास रखें। पुलिस और अदालत को अपना काम करने दें। पुलिस सूत्रों का दावा है कि नूपुर शर्मा के मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत को धमकी दी और कहा है कि उत्तर प्रदेश ,दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में आत्मघाती हमला किया जाएगा। अलकायदा ने इस बारे में 2 पन्नों का चिट्ठी भी जारी किया है, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है। इस विवाद के बीच में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भी कूद गया है और
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पूछा विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई हुई। मंगलवार को दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में नूपुर शर्मा को सुरक्षा देने की बात की गई। हालांकि किस लेवल की सुरक्षा दी गई है, इस पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसने ट्विटर को नोटिस भेजकर इस संबंध में जवाब देने के लिए कहा है। पुलिस धमकी देने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।