अर्चना कुमारी । दिल्ली एनसीआर में लूटपाट कर एक लाख का इनामी बदमाश बना जाकिर अहमद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस सूत्रों का कहना है सुभाष विहार निवासी जाकिर अहमद (38) के पास से .32 बोर की एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि रानी बाग और मंगोलपुरी में दो अलग-अलग जगह हुई कारोबारियों के साथ लूट के मामले में पुलिस को जाकिर की तलाश थी। इससे पूर्व आरोपी लूटपाट की कई वारदातों में शामिल रहा है।
दो बार वह जेल भी जा चुका है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिछले काफी समय से उनकी टीम जाकिर की तलाश कर रही है। इस दौरान बुधवार देर रात को सूचना मिली कि लूटपाट की कई वारदातों में शामिल लुटेरा जाकिर अहमद सोनिया विहार पुश्ते के पास आने वाला है। इस तरह की सूचना के बाद देर रात एक बजे के आसपास आरोपी बाइक सवार सवार होकर वहां पहुंचा।
पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे काबू किया। उसकी तलाशी लेने पर जाकिर के पास से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान जाकिर ने बताया कि वह अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए सोनिया विहार आया था। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि 28 जनवरी को आरोपी ने मनीष गोयल व सुमित नामक कारोबारियों से मंगोलपुरी इलाके में लूटपाट की थी।
इससे पूर्व 18 जनवरी 2022 को आरोपी ने रानी बाग इलाके में अपने साथ आजाद व अन्यों के साथ मिलकर कारोबारी को लूट लिया था। इन मामलों में पुलिस को जाकिर की तलाश थी। अदालत ने जाकिर को भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
आरोपी ने बताया कि उसने बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने के बाद एनिमेशन का कोर्स किया था। इसके बाद वह यमुना विहार के एक संस्थान में नौकरी करने लगा था। संस्थान बंद होने पर इसने गाजियाबाद में अपनी वर्कशॉप खोल ली थी। लेकिन वहां इसे भारी नुकसान हुआ। अपने दोस्तों के साथ मिलकर इसने लूटपाट शुरू कर दी।