अर्चना कुमारी। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के दौरान हंगामा मचाने के आरोप में पन्ना राजघराने की एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना पन्ना के प्रसिद्ध जुगल किशोर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन आधी रात में हुई। पुलिस ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने शिकायत की है कि जन्माष्ठमी के दिन जीतेरी देवी (पन्ना राजघराने की महारानी) यहां जुगल किशोर मंदिर पहुंची और मंदिर के गर्भगृह में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने और पूजा पद्धति को अपने अनुसार कराए जाने की जिद करने लगी।
शिकायत के अनुसार उसकी मांग पूरी न करने पर उसने पुजारी के हाथ से चंवर (देव मूर्तियों के सिर पर, पीछे या बगल से डुलाया जाता है, जिससे मक्खियाँ आदि न बैठने पाएं) छीन कर अभद्र तरीके से इसे डुलाने लगी और हंगामा मचाने लगी, जिससे श्रद्धालु आक्रोशित हो गये। इस दौरान उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। शिकायत पर उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस में भादंसं की धाराओं 295 ए (धार्मिक विासों को जानबूझकर ठेस पहुंचाना) तथा 353 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने/भयोपरत करने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने जीतेरी देवी को गिरफ्तार किया तथा शुक्रवार को स्थानीय अदालत में उसे पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जीतेरी देवी के अधिवक्ता ने बताया कि महारानी जीतेरी देवी की जमानत अर्जी खारिज हो गयी है और ‘हम एक बार फिर अदालत में जमानत के प्रयास करेंगे।
’जेल जाने से पहले अदालत के बाहर महारानी जीतेरी देवी ने आरोप लगाया कि उसकी आवाज दबाई जा रही है और दावा किया कि पन्ना जिले में 65,000 करोड़ रुपये के रक्षा कल्याण कोष का गबन हुआ है।