कहा जाता है कि चाल, चलन और प्रवृत्ति कभी नहीं बदलती ये मरते दम तक साथ रहती है। चरित्र युक्त कहावत की मारक क्षमता अद्भुत होती है। इसलिए ये कहावत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बिल्कुल सटीक बैठती है। यह कितना भी पैर पकड़ ले लेकिन झूठ बोलने की इसकी आदत नहीं जाएगी! दिल्ली में सबसे ज्यादा फेक न्यूज बनाने का रिकॉर्ड किसी के नाम है तो वह है केजरीवाल! तभी तो माफी मांगने से नहीं थक रहे! एक बार फिर केजरीवाल की फेक न्यूज को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक्सपोज किया है।
दरअसल कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में कोयला का आवंटन नहीं किया जा रहा है। लेकिन रेलवे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे को सफेद झूठ बताया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि इस गर्मी के दौरान दिल्ली के पावर प्लांट को ज्यादा कोयला आवंटित किया गया है। दिल्ली के लिए बिजली उत्पादन करने वाले पावर प्लांट को पर्याप्त कोयला आवंटन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे प्रतिबद्ध है।
Delhi CM Arvind Kejriwal's claims of inadequate coal supply in Delhi are false. Indian Railways is committed to ensuring adequate coal supplies in power plants serving Delhi and its supply has even been stepped up during the summer.https://t.co/crKahWX2KH
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) May 30, 2018
रेलवे ने बयान जारी कर न सिर्फ केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश किया है बल्कि बताया है कि पिछले तीन दिनों के दौरान दिल्ली की दादरी स्थित पावर प्लांट को 7 रेक प्रति दिन कोयले की आपूर्ति की गई है, वहीं बदरपुर प्लांट को 1.7 रेक और झज्जर पावर प्लांट को 3.5 रेक प्रति दिन के हिसाब से आपूर्ति की गई है। इसके साथ ही कहा है कि इन तीन प्लांटों में के लिए 55 रेक कोयला पाइपलाइन में है।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर दिल्ली के पावर प्लांट में कोयले की कमी को रेखांकित किया था। दिल्ली में बिजली की किल्लत चल रही है। इसी पर सफाई देते हुए केजरीवाल ने यह झूठ बोला था। उन्होंने बताया कि एक तो बिजली की मांग बढ़ी है दूसरा दिल्ली के पावर प्लांटों को कोयला नहीं मिला है। इसी वजह से दिल्ली में बिजली की कमी हो गई है। एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल बेनकाब हुए हैं! इस आदमी को सार्वजनिक रूप से झूठ बोलने में शर्म भी नहीं आती, आश्चर्य है!
URL: Railway Minister Piyush Goyal exposed Kejriwal’s Fake News!
Keywords: Arvind Kejriwal, Delhi Power Situation, rail minister piyush goyal, पीयूष गोयल, अरविंद केजरीवाल, बिजली संयंत्र, दिल्ली बिजली संकट