
राकेश अस्थाना और अहमद पटेल के नजदीकी संदेसरा समूह के मालिक का याराना!
सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ स्वयं सीबीआई ने मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से करीब 2 करोड़ रुपये रिश्वत लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने अस्थाना के साथ ही देवेंदर, मनोज प्रसाद तथा सोमेश्वर प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने हैदराबाद निवासी सतीश सना की शिकायत पर बिचौलिए मनोज प्रसाद को गिरफ्तार करने के बाद यह मामला दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज के मजिस्ट्रेट के सामने इकबालिया बयान के बाद ही सीबीआई ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ध्यान रहे कि सीबीआई ने देश की बाहरी खुफिया एजेंसी रॉ के दूसरे नंबर के अधिकारी सामंत कुमार गोयल के खिलाफ मामला तो दर्ज किया है लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया है। दरअसल राकेश अस्थाना के संदेसरा ग्रुप के साथ संबंध का खुलासा तब हुआ जब प्रशांत भूषण ने सीबीआई में विशेष निदेशक के रूप में हुई उनकी नियुक्ति के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी।
मुख्य बिंदु
* संदेसरा समूह के मालिक ने अस्थाना के बेटे को दी थी एसिस्टेंट मैनेजर की नौकरी
* 2016 के नवंबर में अस्थाना की बेटी की शादी के लिए किया था शानादार समारोह का आयोजन
अहमद पटेल और राकेश अस्थाना के नाजायज रिश्ते! देखिये विडियो
राकेश अस्थाना की अहमद पटेल के नजदीकी स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी के मालिक संदेसरा बंधु से नजदीकी तभी बढ़ी जब संदेसरा समूह ने आंध्रा बैंक का 5000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इस घोटाले को दबाने के लिए ही संदेसरा समूह के मालिक चेतन संदेसरा ने राकेश अस्थाना को करीब 3.8 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। स्टर्लिंग बायोटेक वही कंपनी है जिसका संबंध सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से है। इस घोटाले में अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल और दामाद इरफान सिद्धिकी शामिल है। इस कंपनी का पता अहमद पटेल के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास दिया गया है। सीबीआई अभी इस मामले की जांच कर रही है। ईडी जांच के दौरान ही अहमद पटेल के बेटे फैजल और दामाद इरफान सिद्दिकी का नाम सामने आया था।
जिस मीट व्यापारी मोइन कुरैशी से रिश्वत लेने के मामले में राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उसका संबंध भी अहमद पटेल से काफी गहरा रहा है। मोईन कुरैशी और अहमद पटेल के बीच पांच सौ घंटे की बातचीत का टेप सामने आया है जिसकी अभी जांच चल रही है। जिन मामलों में राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच चल रही है उसमें अहमद पटेल का नाम शामिल है। इससे साफ जाहिर है कि राकेश अस्थाना का अहमद पटेल से काफी गहरा संबंध रहा है। ऐसे में जो पीडी पत्रकार राहुल गांधी के कहने पर यह साबित करने में जुटे हैं कि अस्थाना मोदी के नजदीकी अधिकारी रहे हैं वे दरअसल अहमद पटेल को बचा रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि अस्थाना शुरू से ही अहमद पटेल के पाले अधिकारी हैं।
राकेश अस्थाना को खुश करने के लिए ही संदेसरा समूह के मालिक ने मामूली अनुभव होते हुए भी उनके बेटे अंकुश अस्थाना को अपनी कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक में एसिस्टेंट मैनेजर की नौकरी दी थी। अंकुश ने अपने बायोडेटा में भी इसका जिक्र किया है जो लिंक्डइन पर देखा जा सकता है। प्रशांत भूषण ने इसे सबूत के रूप में सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था। अंकुश अस्थाना ने वहां दो साल यानि 2010-12 तक नौकरी की थी। ध्यान रहे कि संदेसरा समूह की 2011 की डायरी में राकेश अस्थाना को दी गई रिश्वत की इंट्री भी दिखाई गई है।
इतना ही नहीं संदेसरा समूह ने बड़ोदरा में हुई अस्थाना की बेटी की शादी का सारा इंतजाम किया था। इसके लिए लक्ष्मी विलास पैलेस को हायर किया गया था। यहीं पर राकेश अस्थाना की बेटी की शादी पर शानदार समारोह का आयोजन किया गया था। अस्थाना के खिलाफ दायर जनहित याचिका के तहत आरोप लगाया गया कि बडोदरा स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस में शादी का आयोजन स्टर्लिंग बायोटेक समूह के मालिक संदेसरा बंधु ने किया था।
तभी तो जैसे ही राकेश अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज हुआ सीबीआई की टीम बड़ोदरा पहुंच गई। सीबीआई की टीम ने इस बारे में पता लगाने के लिए कई व्यवसायी के साथ ही उस शादी समारोह में शिरकत किए कई पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की है। इसके अलावा उस शादी के कैटरर और वेटर से भी पूछताछ की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने अभी तक 17 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वह यह पता लगाने के लिए वहां गई है कि आखिर इस सच का खुलासा हो सके की अस्थाना की बेटी की शादी का खर्च किसने उठाया था।
URL: Relation between Rakesh Asthana and Sandesara group
URL: Ahmed Patel, rakesh asthana, sandesra group, prashant bhushan cbi corruption, cbi bribes, corruption in cbi, moin qureshi, अहमद पटेल, राकेश अस्थाना, संदेसरा ग्रुप, प्रशांत भूषण, सीबीआई भ्रष्टाचार, सीबीआई रिश्वत, सीबीआई में भ्रष्टाचार, मोइन कुरेशी,
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284