आईएसडी नेटवर्क। नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा समन भेजे जाने के बाद ये तय हो गया था कि रिया चक्रवर्ती की रविवार की रात अपने घर में नहीं कटने वाली है। रविवार की सुबह सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हत्या की सीबीआई जाँच के सोलहवें दिन रिया के घर पर हाई वॉल्टेज ड्रामा हुआ। सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया को समन देने उनके घर पहुंची थी। समन के अनुसार उन्हें सुबह 11 बजे एनसीबी मुख्यालय में पेश होना था लेकिन वे 11 बजे तक घर से ही नहीं निकली। मुंबई पुलिस इस कारण बहुत देर तक परेशान होती रही। रिया के वकील ने बाद में बयान दिया कि रिया गिरफ्तार होने की दशा में जमानत के लिए याचिका नहीं लगाएगी। इस बयान से समझा जा सकता है कि रविवार की रात तक रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होने की पूरी संभावना है।
अपने घर से निकलने में देर का कारण ये समझा जा रहा है कि वह संभवतः अग्रिम ज़मानत के लिए वकीलों से बात करती रही। रिया के वकील सतीश मानशिंदे का बयान भी ठीक उसी वक्त आया, जब रिया एनसीबी टीम के साथ घर से निकली थी।
एनसीबी मुख्यालय पहुँचने के बाद उनसे पुनः पूछताछ शुरू हुई। एनसीबी ने रिया को शौविक के सामने बैठाकर सवाल किये। एनसीबी ने रिया से तीस सवालों के आधार पर पूछताछ कीआईएसडी नेटवर्क। नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा समन भेजे जाने के बाद ये तय हो गया था कि रिया चक्रवर्ती की रविवार की रात अपने घर में नहीं कटने वाली है।
रविवार की सुबह सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हत्या की सीबीआई जाँच के सोलहवें दिन रिया के घर पर हाई वॉल्टेज ड्रामा हुआ। सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया को समन देने उनके घर पहुंची थी। समन के अनुसार उन्हें सुबह 11 बजे एनसीबी मुख्यालय में पेश होना था लेकिन वे 11 बजे तक घर से ही नहीं निकली।
मुंबई पुलिस इस कारण बहुत देर तक परेशान होती रही। रिया के वकील ने बाद में बयान दिया कि रिया गिरफ्तार होने की दशा में जमानत के लिए याचिका नहीं लगाएगी। इस बयान से समझा जा सकता है कि रविवार की रात तक रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की प्रबल संभावनाएं बन गई है।
अपने घर से निकलने में देर का कारण ये समझा जा रहा है कि वह संभवतः अग्रिम ज़मानत के लिए वकीलों से बात करती रही। रिया के वकील सतीश मानशिंदे का बयान भी ठीक उसी वक्त आया, जब रिया एनसीबी टीम के साथ घर से निकली थी।
एनसीबी मुख्यालय पहुँचने तक कार में बैठी रिया लगातार फोन पर बात करती रही। सतीश मानशिंदे का कहना था कि यदि प्यार करना अपराध है तो रिया सज़ा भुगतने को तैयार है। एनसीबी मुख्यालय पहुँचते ही रिया को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। यहाँ उसे लेकर अंदर जाने में टीम को बहुत धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
एनसीबी मुख्यालय पहुँचने के बाद उनसे पुनः पूछताछ शुरू हुई। एनसीबी ने रिया को शौविक के सामने बैठाकर सवाल किये। समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ में शामिल थे। गौरतलब है कि सारे सवाल इस केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर किये गए।
इस बीच एक अन्य आरोपी दीपेश सावंत को कोर्ट में पेश कर 9 सितंबर तक रिमांड पर देने की मांग की गई। दीपेश सावंत से शनिवार को पूछताछ होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। सुशांत सिंह राजपूत केस में दीपेश को मिलाकर अब तक सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसके पहले रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, ज़ैद विलात्रा, अब्बास लखानी, करन अरोड़ा और अब्दुल बासित परिहार को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कैज़ान को कोर्ट ने ज़मानत दे दी है।