
सोनू के सुर अब ज्वालामुखी बन गए हैं
सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का हिट गाना ‘हैंगओवर’ सोनू निगम ने अपनी आवाज़ में रिकार्ड किया था लेकिन टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार ने बेईमानी करते हुए वह गाना सलमान खान की आवाज़ में रिकार्ड करवा कर रिलीज कर दिया। बाद में सोनू को अख़बार के जरिये पता चला कि उनका गाया गाना सलमान से दोबारा गवाया गया था। भूषण कुमार ने इस गाने के लिए सोनू को फीस तक नहीं दी थी।
ऐसे कई किस्से हैं, जब ऐसे वर्सेटाइल गायक को कई मौकों पर अपमानित किया गया था। आज सोनू एक धधकता ज्वालामुखी बन चुके हैं तो इस तरह के छल के कारण, जो उनके साथ समय-समय पर किये गए। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद सोनू ने म्यूजिक माफिया पर प्रहार करना शुरू कर दिया है। सुशांत की मौत के बाद वे लोग भी मुखर हो गए हैं, जो इंडस्ट्री में किसी न किसी तरह प्रताड़ित हुए हैं।
ISD 4:1 के अनुपात से चलता है। हम समय, शोध, संसाधन, और श्रम (S4) से आपके लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेंट लाते हैं। आप अखबार, DTH, OTT की तरह Subscription Pay (S1) कर उस कंटेंट का मूल्य चुकाते हैं। इससे दबाव रहित और निष्पक्ष पत्रकारिता आपको मिलती है। यदि समर्थ हैं तो Subscription अवश्य भरें। धन्यवाद।
सोनू निगम ने भूषण कुमार को लेकर कहा, ‘भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना पड़ेगा। अब तू ‘तू’ के ही लायक है. तूने गलत इंसान से पंगा ले लिया है। तू वो टाइम भूल गया, जब मेरे घर आकर कहता था कि भाई मेरा एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो। भाई अबु सलेम से बचा लो। याद है ना। भाई अबू सलेम गाली दे रहा है। याद है ना ये चीजें। अब तू मेरे मुंह मत लगना बस।’
सोनू का ये आक्रोश अकस्मात नहीं सामने आया है। भूषण कुमार गैंग की ज्यादतियों पर की गई प्रतिक्रिया है ये वीडियो। सोनू नाराज़ हैं क्योंकि कुछ मीडिया संस्थानों का सहारा लेकर उन पर प्रहार किया जा रहा है। जाहिर है कि इस मामले में वे भूषण कुमार की भूमिका मान रहे हैं। दो दिन पहले जिस तरह से सोनू ने दो म्यूजिक कंपनियों पर मोनोपॉली का आरोप लगाया था, उसके बाद मीडिया में उनके खिलाफ रिपोर्ट्स बनाई जा रही है।
भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोसला इस युद्ध में कूद पड़ी है। उन्होंने सोनू को अहसान फरामोश बताते हुए याद दिलाया है कि टी सीरीज ने ही उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था। शायद दिव्या कुमार की जानकारी अधूरी है। सोनू का कॅरियर तो गुलशन कुमार के काम देने से पहले ही शुरू हो चुका था। सन 1982 से ही उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर बाल-कलाकार काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म राकेश रोशन की ‘कामचोर’ थी। इस फिल्म में उन्होंने अभिनय किया था।
गुलशन कुमार ने उन्हें 1992 में ‘जनम’ फिल्म में गाने का मौका दिया लेकिन वह फिल्म प्रदर्शित ही नहीं हुई। इसके बाद सोनू ने कन्नड़ फिल्मों के लिए कुछ साल तक प्लेबैक सिंगिंग की। सन 1996 से लेकर कुछ साल तक वे कन्नड़ फिल्मों में गाते रहे। उन्होंने इस भाषा में 600 गीत गए और उन्हें ‘गोल्डन सिंगर ऑफ़ कन्नड़’ कहा जाता है। टी सीरीज ने ही सोनू निगम को खड़ा किया, ये अफवाहें इंडस्ट्री में कब तक चलती रहेगी। क्या गुलशन कुमार को सोनू की आवश्यकता नहीं थी? क्या वे उन्हें काम देकर कोई उपकार कर रहे थे।
सोनू निगम ने भूषण कुमार को मरीना कुंवर का नाम लेकर चेतावनी दी है। मरीना कुंवर एक अभिनेत्री हैं और सीआईडी धारावाहिक से पहचान बनाई थी। भूषण ने मरीना को अक्षय कुमार के साथ फिल्मों का ऑफर दिया था। उसने मरीना को एक टेक्स्ट मैसेज किया, जिसमे लिखा था ‘ऐसी रिलेशनशिप की जरूरत है जिसमे काम और प्लेजर दोनों मिले।’
भूषण ने लिखा यदि वह ऑफर मान ले तो वह उसे सुपरस्टार बना सकता है। मरीना ने पलटकर जवाब दिया था ‘मैं फिल्मों के लिए किसी के साथ नहीं सोती’। मरीना फिर सामने आई हैं और उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि वे बहुत अधिक तनाव से गुज़र रही हैं। निश्चय ही ये वही तनाव है, जैसा सोनू निगम पिछले कई साल से महसूस कर रहे हैं। मरीना के पास भी काम नहीं है क्योंकि उन्होंने भूषण कुमार की अनैतिक इच्छा पूरी करने से मना कर दिया।
सोनू निगम का गाना सलमान से गवाने के बाद एक बार दोनों का सामना स्टेज पर हुआ। सलमान ने कटाक्ष करते हुए कहा ‘मुझे अपनी फिल्मों के लिए किसी प्लेबैक सिंगर की ज़रुरत नहीं है।’ उनकी इस बात से ऐसा लगता है मानो कहने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘मुंबई का डॉन मैं ही हूँ।’ सलमान खान, यशराज चोपड़ा और भूषण कुमार जैसे लोग यही मानसिकता रखते हैं। उनको लगता है इंडस्ट्री उनके जूतों तले दबी हुई है।
इस इंडस्ट्री को कोई जीत नहीं सका। कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को यही गलतफहमी हो गई थी और आज देखिये वे कहाँ हैं। वक्त तेज़ी से बदल रहा है। स्माल टाउन फ़िल्में कम बजट में बनकर करोड़ों कमा रही हैं और बड़े प्रोडक्शन हाउस दम तोड़ते जा रहे हैं। ये कला का संसार है, यहाँ दादागिरी लंबे समय तक नहीं चल सकती। यहाँ सोनू निगम को आतिफ असलम से रिप्लेस नहीं किया जा सकता। शहद फेंककर ताड़ी पीने का अंजाम फिल्म उद्योग भुगत रहा है।
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284
अभिनेता के बेटे-बेटियों की फिल्में देखना और नेता के बेटे-बेटियों को वोट देना बन्द कर दीजिए,
अन्यथा आपके घर से ना कोई अभिनेता बनेगा ओर ना ही नेता।
बॉलीवुड नॉटंकी बाजो का अड्डा बन गया है,बड़े बड़े दल्ला पैदा हो गए है,हीरोइन छोटे कपड़े पहनेगी और बिस्तर गरम करेगी तब ही चलेगी और काट्ट के उल्लू उल्टा सीधा हरकत कर एक्टर बन करोड़ो कमा रहे है।अब तुम लोगो को तुम्हारी अवकात दिखाएंगे।