कई लोगों की ये समस्या होती है कि उनके घर में रोटियाँ बच जाती हैं। उन रोटियों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि उनसे आप स्पाइसी चपाती नूडल्स बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है और आप आराम से घर में रखे सामान से ही ये काम कर सकती हैं। आज हम आपके लिए लेकर के आएं हैं बची हुई रोटी से नूडल्स बनाने की रेसिपी। यह रेसिपीज चुटकियों में बनकर तैयार हो जाये तो यह सिर्फ बच्चों की ही नहीं आपकी भी फेवरेट लिस्ट में शामिल हो जाएगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बची हुई रोटी से स्पाइसी चपाती नूडल्स बनाने की रेसिपी। और आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये।