भारत में नोट बंदी के बाद सुलभ इंटरनेशनल ने अपने सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग के लिए डिजिटल लेन-देन शुरू करने की घोषणा की है। जिसके साथ सुलभ यह निश्चित करेगा की देश में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिले और लोग ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक मनी का उपयोग करें। पश्चिमी दिल्ली स्थित सुलभ मुख्यालय में मंगलवार 20 दिसंबर को इसकी औपचारिक घोषणा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा की गयी। सुलभ देश भर में 8,500 सार्वजनिक शौचालयों का सफलता पूर्वक संचालन करता आ रहा है। शीघ्र ही कुछ सार्वजनिक शौचालयों में डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की जाएगी।
सार्वजनिक शौचालयों में डिजिटल भुगतान की औपचारिक घोषणा के बाद अमित शाह ने कहा कि “यह हमारे लिए शर्म की बात है कि आजादी के 70 सालों के बाद भी लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए देशव्यापी अभियान चलाने की जरूरत है।” इस अवसर पर सुलभ के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि डिजिटल भुगतान एसबीआई दोस्त (SBI BUDDY) के माध्यम से किया जा सकता है। देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए ई-बटुआ सुविधा का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक ने किया है। स्टेट बैंक ने इस सुविधा को ‘SBI BUDDY’ का नाम दिया है हालाँकि यह सुविधा अभी देश की राजधानी में उपलब्ध है लेकिन धीरे-धीरे पूरा देश इस सुविधा का लाभ ले पायेगा।
आपको याद दिला दूं कि डॉ.पाठक को हाल में ही ‘रेल स्वच्छ मिशन’ का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर में शौचालय मिशन को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण स्वच्छता के लिए एक अभियान चलाया जिसके अन्तर्गत यह सुनिश्चित किया कि 2019 तक आवश्यक लगभग 12 करोड़ शोचालयों का निर्माण कर सकें। डॉ. पाठक ने भारत की जनता और व्यापारिक घरानों और संगठनो का आह्वाहन करते हुए कहा कि “यह एक बड़ा काम है, लेकिन हम एक साथ मिलकर इसे पूरा करने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। यह देश के लिए अपने प्यार को दिखाने का अनूठा अवसर है।”