अर्चना कुमारी। पाकिस्तान पर भारत की जीत को लेकर किसी ने जुलूस निकाले तो किसी ने पटाखे फोड़े लेकिन राजधानी स्थित दो स्कूल गार्डों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी । हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं, लेकिन दोनों सुरक्षा गार्ड पकड़ लिए गए। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गये टी-20 मैच के जीत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह स्टेडियम में मौजूद होने के बावजूद भारतीय झंडा पकड़ना तो दूर लहराना मुनासिब नहीं समझा लेकिन दिल्ली स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल के दो गार्डों ने खुशी में फायरिंग कर दी।
इस बात की सूचना खुद स्कूल के अध्यक्ष ने पुलिस को दी। जिसके बाद उनके खिलाफ पालम गांव थाना में आईपीसी की धारा 336 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 28/29 अगस्त की रात के दौरान 2.44 मिनट पर जी 4 सुरक्षा गार्ड द्वारा जिंदल पब्लिक स्कूल, दशरथपुरी में गोलीबारी के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी।
इस तरह की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला जिंदल पब्लिक स्कूल की सुरक्षा के लिए कार्यरत जी 4 के सुरक्षा गार्ड देवानंद मिश्रा एक राउंड हवा में फायरिंग की थी। वहीं मौके पर मौजूद गार्ड राजेश ने भी दो राउंड फायरिंग की थी। जांच में पता चला कि भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच हो रहा था। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
इस खुशी में सभी लोग जश्न मना रहे थे, इसमें दोनों गार्ड भी अछूते नहीं थे। जश्न के दौरान उन्होंने अचानक खुशी में आकर फायरिंग कर दी। हालांकि इसमें किसी के गोली नहीं लगी। फायरिंग के वक्त स्कूल के अध्यक्ष अपने दोस्तों के साथ मैच देख रहे थे। उन्होंने ही पुलिस को फायरिंग की कॉल की थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।