साल 2008-09 में देश के सामने आया राडिया टेप प्रकरण समाप्त हो गया तो आप भूल कर रहे हैं। राडिया टेप प्रकरण अभी जिंदा है और उस टेप का प्रतिलेख अभी तैयार हो रहा है। इस बार इस टेप से बड़े-बड़े जिन्न बाहर आने वाले हैं। इसलिए बस इंतजार करिए उस प्रकरण के बाहर आने का। लेकिन तब तक हम आपको उसके बारे में थोड़ी जानकारी दे दे रहे हैं। जब राडिया टेप का प्रतिलेख रूप सामने आएगा, तो जिसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है उसका नाम सामने आ जाएगा, मसलन, वीर सांघवी, राजदीप सरदेसाई, प्रभु चावला, रंजन भट्टाचार्य, के वेणुगोपाल, एमके वेणु, जहांगीर पोचा, नाविका कुमार आदि जैसों का नाम सत्ता के दलाल के रूप में सामने आने वाला है।
मुख्य बिंदु
* टेप में शामिल 140 हस्तियों से हुई बातचीत तथा उनके नामों के प्रतिलेख बनाने की तैयारी चल रही है
* नीरा राडिया के इसी टेप से एनडीटीवी की पत्रकार बरखा दत्त का नाम सत्ता के दलाल रूप सामने आया था
व्यापारिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली टेलीफोनिक बातचीत को आयकर विभाग ने 2008-09 में टेप किया था। यह बातचीत कई बड़े बड़े व्यवसायियों तथा राजनीतिक हस्तियों के साथ नीरा राडिया की बातचीत हुई थी। मालूम हो कि नीरा राडिया तत्कालीन संचार मंत्री ए राजा की परिचित तथा विश्वस्त थीं। अपनी इसी राजनीतिक संबंध के आधार पर नीरा राडिया वैष्णवी कम्युनिकेशन नाम की संस्था चलाती थी। इसी संस्था के ग्राहकों में टाटा टेलीसर्विस से लेकर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज तक शामिल थे।
नीरा राडिया टेप में देश की उन 140 हस्तियों से बातचीत शामिल हैं जो किसी न किसी रूप में सत्ता संचालित करने या उसे प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाने वालों में से थे। जब यह टेप आया तो भ्रष्टाचार का एक प्रकार से पूरा पिटारा खुल गया। इसी टेप से यह जाहिर हुआ था कि एनडीटीवी की पत्रकार बरखा दत्त असल में सत्ता ब्रोकर का काम करती थी। क्योंकि उस टेप में उससे भी बातचीत शामिल है।
बता दूं कि उन सभी 140 लोगों की बातचीत को प्रति लेख के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस टेप में आए सभी 140 लोगों की पहचान की जा रही है, साथ ही नामों की सत्यता की जांच की जा रही है। अगर एक बार यह तैयार हो गया तो फिर देश में भ्रष्टाचार का एक और पिटारा खुलेगा, जिससे बड़े-बड़े जिन्न के निकलने की संभावना है।
URL: The ‘Radia Tapes’ will turn out to be the big genie, the transcript is going on
Keywords: Niira Radia, Radia tape, barkha dutt, Vir Sanghvi, Rajdeep Sardesai, Prabhu Chawla, नीरा राडिया, राडिया टेप, बरखा दत्त, वीर संघवी, राजदीप सरदेसाई, प्रभु चावला