अर्चना कुमारी। किश्तवाड़ जिले में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े होने के आरोप में तीन लोगों को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। इनमे तौसीफ-उल-नबी, जहूर-उल-हसन और रेयाज अहमद नामक आतंकी सहयोगियों को पीएसए कानून के तहत हिरासत में लिया गया।
तीनों आतंकी सहयोगी हैं और अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज विभिन्न मामलों में नामित हैं। ’राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में उनकी निरंतर संलिप्तता तथा स्थानीय युवाओं को प्रतिबंधित (आतंकवादी) संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में उनकी भूमिका के कारण तीनों पर पीएसए लगाना आवश्यक समझा गया।’
पीएसए आदेश प्राप्त करने के बाद तीनों को हिरासत में लेने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि तीनों को पकड़ने के लिये कई टीमें गठित की गईं और उन्हें किश्तवाड़ में अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया तथा बाद में उन्हें जम्मू प्रांत की विभिन्न जेलों में बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस राष्ट्र विरोधी ताकतों से निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति अपना रही है। ,’एक तरफ पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर जनता की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिये राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कहा आम जनता से एक बार फिर आग्रह किया जाता है कि वे अपने आसपास के इलाकों में राष्ट्र विरोधी, असामाजिक या मादक पदार्थ से संबंधित गतिविधियों की किसी भी जानकारी की सूचना पुलिस को देकर सुरक्षा बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं