अर्चना कुमारी। इस्लामी कट्टरता के तहत इजरायल में जो कुछ हुआ,उसे दुनिया ने देखा। इसके बाद फ्रांस में अल्लाह हु अकबर बोल टीचर को मारा दिया। फिर चीन में इजरायली पर हमला किया गया। अब ब्रुसेल्स में स्वीडन के दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या का दी गई है। बेल्जियम के पीएम ने इस घटना को आतंकी घटना बताया जबकि उन्होंने कहा कि इस जघन्य हमले के बाद मैंने स्वीडिश प्रधानमंत्री के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की है।
बताया जाता है इस्लामी चरमपंथियों ने ब्रुसेल्स में स्वीडन के दो नागरिकों की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी। जब दोनों देशों के बीच मैच होने वाला था। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटर से भाग गए और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बेल्जियम ने इस घटना के बाद ब्रुसेल्स में आतंकी अलर्ट बढ़ा दिया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर एक शख्स ने दावा किया कि वह ब्रुसेल्स की घटना का हमलावर है और इस्लामिक स्टेट से है। ऐसी संभावना है कि पीड़ित फुटबॉल समर्थक थे। बेल्जियम सोमवार शाम को यूरो 2024 क्वालीफाइंग मैच में स्वीडन की मेजबानी कर रहा था। सुरक्षा कारणों की वजह से मैच को बीच में ही रोक दिया गया।
बेल्जियम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी ब्रुसेल्स के पास गोलीबारी की एक घटना में दो लोग मारे गए। इसके अलावा अखबार की वेबसाइट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें ऑरेंज जैकेट पहने एक शख्स सड़क के चौराहे पर स्कूटर पर राइफल से फायरिंग करता हौ उसके बाद बिल्डिंग में भागता है।
उसके बाद वहां से भाग जाता है। अखबार ने दावा कि वहां मौजूद गवाह ने बताया है कि हमलावर ने फायरिंग से पहले “अल्लाहु अकबर” चिल्लाया था। ज्ञात हो पिछले दिनों फ्रांस में एक हाई स्कूल में अल्लाह-हू-अख़बर” के नारे लगा एक टीचर को मारा गया। मरने वाले फ्रेंच शिक्षक डोमिनिक बर्नार्ड की चाकू गोदकर हत्या की गई थी। इस तरह की घटना तीन साल पहले भी हुई थी जब शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या की गई थी।