एक सप्ताह के अंदर ही भारत सरकार को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के मामले में दोहरी सफलता मिली है। यूके कोर्ट ने भारतीय बैंकों से करोड़ो रुपये कर्ज लेकर विदेश भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत भेजने का आदेश दे दिया है। यूके कोर्ट के इस आदेश के साथ ही विजय माल्या का अगला ठिकाना भी तय हो गया है। यूके से प्रत्यर्पित कर भारत लाए जाने के बाद विजय माल्या को मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल का बैरक नंबर 12 में ही रखा जाएगा। मालूम हो कि इससे कुछ दिन पहले ही भारत को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने में सफलता मिली थी।
मालूम हो कि दो दिन पहले ही युके कोर्ट में इस संदर्भ में होने वाली सुनवाई को देखते हुए सीबीआई की टीम रवाना हो गई थी। जब से भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम यूके रवाना हुई थी तभी से यह यह उम्मीद की जा रही थी कि भारत सरकार इस बार माल्या को भारत लाने में सफल होगी।
सोमवार को होने वाली सुनवाई के दौरान युके कोर्ट के फैसले के साथ ही पीएनबी समेत देश कई बड़े बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। विजय माल्या का भारत प्रत्यर्पित होने का रास्ता साफ होना मोदी सरकार की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत है । माल्या का भारत प्रत्यर्पण की घटना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
मालूम हो कि भारतीय जांच एजेंसियां माल्या को प्रत्यर्पित कराकर भारत वापस लाने की कोशिश पिछले काफी समय से कर रही थी। गौरतलब है कि विजय माल्या पर बैंकों का लगभग 9400 करोड़ रुपए बकाया है. उनके खिलाफ 17 बैंकों के कंसोर्शियम ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। वह अभी करीब 1800 करोड़ रुपए के विलफुल डिफॉल्टर हैं।
प्वाइंटवाइज समझिए
भारत आएगा भगोड़ा विज माल्या
* यूके कोर्ट ने भगोड़ा विजय माल्या को भारत भेजने का दिया आदेश
* यूके कोर्ट के इस आदेश के बाद ही भगोड़ा विजय माल्या का भारत आने का रास्ता साफ
* विजय माल्या का भारत प्रत्यर्पण कराना मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत
* काफी दिन पहले से ही भारतीय जांच एंजेंसियां माल्या को भारत लाने की कोशिश में थी
* दो दिन पहले ही माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर यूके पहुंच गई थी सीबीआई की टीम
* सीबीआईई की टीम के जाने के साथ ही माल्या को भारत आने की उम्मीद बढ़ गई थी
* विजय माल्या का भारत में नया ठिकाना भी तय, ऑर्थर रोज जेल में ऱखे जाने की व्यवस्था
URL : UK court orders fugitive Vijay Mallya to be sent to India!
Keyword : UK court orders, fugitive Vijay Mallya, extradition order, diplomatic win, मोदी सरकार, भारत की कूटनीतिक जीत, मुंबई ऑर्थर रोड जेल