संदीप देव । हरियाणा भाजपा IT Cell प्रमुख अरुण यादव को इस्लाम पर कुछ कमेंट करने के कारण तत्काल प्रभाव से और बिना कारण बताए कल निकाल दिया गया है।
ज्ञात हो कि अरुण यादव प्योर मोदी-भक्त थे और जब भी मोदीजी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का कोई आरोप लगता वह मोदीजी के फेवर में कोई न कोई # चला कर पक्ष में माहौल बना देते थे!
लेकिन वो भूल गये कि यह ‘नयी भाजपा’ है, जहां मोदीजी का गुणगान भी आपको नहीं बचा सकता यदि आपने इस्लाम पर कोई भी कमेंट किया हो तो!


बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं के बाद नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल और अरुण यादव होते हुए अभी यह गाज औरों पर भी गिर सकती है।
अतः अनऑफिशियल रूप से भारत का ‘राष्ट्र मजहब’ घोषित होने की ओर अग्रसर इस्लाम का सम्मान करना सीखें भाजपा कार्यकर्ता, अन्यथा वो ‘भेड़ियों’ के आगे फेंक दिए जाएंगे और हिंदू भी संभल कर कमेंट करें अन्यथा कोई भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे का सदस्य या कोई अन्य मजहबी आपका गला उतार देगा।
अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। सरकार से सुप्रीम कोर्ट तक, सारा सिस्टम भारत के भविष्यगत ‘राष्ट्रीय मजहब’ निर्माण की प्रक्रिया में है। अतः इस्लाम का सम्मान करना सीखें!