UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा अर्थात UPSC CSE Exam 2023 का रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी कर दिया। जारी लिस्ट में देश में कुल 1016 अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है।
इस साल की UPSC सिविल सेवा परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 51 मुस्लिम उम्मीदवारों ने अपना स्थान बनाया है, जिसमें से पांच उम्मीदवार टॉप 100 में शामिल हैं.. इन पांच उम्मीदवारों के नाम रुहानी, नौशीन, वर्दाह खान, ज़ुफिशान हक और फबी रशीद हैं,
यूपीएससी द्वारा मंगलवार को जारी लिस्ट में से कई लोगों द्वारा यह भी देखने का प्रयास किया जा रहा है कि इस परीक्षा में कितने मुस्लिम उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।
ऐसे में इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि 1016 उम्मीदवारों की सूची में देश के कितने मुस्लिम उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है और उनकी ऑल इंडिया रैंक क्या है?



टॉप 10 में दो मुस्लिम महिलाओं को जगह मिली हैं, रूहानी को 5वां स्थान एवं नौशीन को 9वां स्थान हासिल हुआ हैं. आपकों बता दें कि, 2022 में 29 मुस्लिम छात्र एवं 2021 में 25 मुस्लिम छात्र कामयाब हुए थे।

- 2022: UPSC प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में 2,529 उम्मीदवार सफल हुए, जिनमें 83 मुस्लिम थे. अंत में, 933 उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS, IRS और अन्य सेवाओं के लिए चुना गया, जिसमें 30 मुस्लिम शामिल थे.
- 2021: इस साल की मेन्स परीक्षा में 1,823 उम्मीदवार पास हुए थे और इंटरव्यू के लिए बुलाए गए थे. फाइनल मेरिट लिस्ट में 685 उम्मीदवारों का नाम था, जिसमें 21 मुस्लिम उम्मीदवार थे. यह पिछले दस सालों में मुस्लिम उम्मीदवारों का सबसे कमजोर प्रदर्शन था.
- 2020: इस वर्ष, UPSC ने 761 उम्मीदवारों को विभिन्न शीर्ष सेवाओं के लिए सुझाया जिसमें 31 मुस्लिम शामिल थे.
- 2019 और 2018: 2019 में 42 मुस्लिमों ने परीक्षा पास की जबकि 2018 में केवल 27 मुस्लिम सफल हुए थे.
- 2016 और 2017: ये दो साल मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छे रहे. 2016 में 52 और 2017 में 50 मुस्लिम उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की.
- 2015 और 2014: 2015 में 1,078 में से 34 मुस्लिम और 2014 में 1,236 उम्मीदवारों में से 38 मुस्लिम सफल हुए.
- 2013 में, 34 मुस्लिम उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की.
- 2012 में, 30 मुस्लिम सफल हुए, जिनमें से चार ने टॉप 100 में जगह बनाई.
- 2011 में, 31 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयन हुआ.
- 2010 में, 875 में से 21 मुस्लिम सफल हुए, जिसमें डॉ. शाह फैसल ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
- 2009 में, 31 मुस्लिम उम्मीदवार सफल रहे.
UPSC में जामिया RCA के 31 छात्र पास, नौशीन ने बनाई टाॅप 10 में जगह
जामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (JMI RCA) के 31 छात्रों ने यूपीएससी क्वालीफाई किया है. यहां की छात्रा नौशीन टाॅप 10 में शामिल हुई हैं. यूपीएससी परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 9 है .जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री में कोचिंग करने का मौका देती है. इससे जुड़ने के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम देना होता है. इस साल JMI RCA के 151 छात्रों ने यूपीएसी की परीक्षा दी थी. इसमें से 71 छात्र इंटरव्यू तक पहुंचे. इसमें से भी 31 छात्रों का चयन हुआ.

आठ उम्मीदवारों की बढ़ौतरी
जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इकतीस (31) उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में किया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 8 की बढ़ोतरी हुई है. चयनित 31 उम्मीदवारों में से कुछ को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई ए एस ) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) मिलने की उम्मीद है. बाकी उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और पसंद के अनुसार आईआरएस, ऑडिट एवं अकाउंट सर्विस, आईआरटीएस तथा ग्रुप-ए की अन्य संबद्ध सेवाएं मिलने की उम्मीद है.
जामिया की कामयाब छात्रों में 11 लड़कियां
अखिल भारतीय स्तर पर 9वीं रैंक हासिल करने वाली नौशीन आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की इस साल की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा हैं. चयनित 31 उम्मीदवारों में से 11 लड़कियां हैं.अपनी इस बड़ी उपलब्धि से उत्साहित इन सबों ने अपनी सफलता का सारा श्रेय आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), जेएमआई को दिया है. उन्हें यहां बहुत अच्छा माहौल और समर्थन मिला जिसके कारण यह उपलब्धि हासिल हुई.
जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर इकबाल हुसैन ने अकादमी के सफल उम्मीदवारों और अन्य छात्रों से बातचीत की. उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. इस दौरान जेएमआई के कार्यवाहक कुलसचिव हदीस लारी और विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
खबर से संदर्भित लिंक नीचे दिया गया है..