
NCERT हर्ष मंदर को क्यों बढ़ावा दे रहा !
अर्चना कुमारी। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) विवादित व्यक्तित्व के धनी हर्ष मंदर को बढ़ावा दे रहा है । उसने कक्षा 9 की अंग्रेजी की किताब में हर्ष मंदर की एक कहानी शामिल किया है जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं । बताया जाता है कि कहानी का वर्णन इस तरह से किया गया है कि यह आपदा प्रबंधन एजेंसियों और अन्य प्राधिकरणों सहित देश के तंत्र को कमजोर दर्शाता है। हैरानी की बात यह है कि केंद्र सरकार तथा मानव संसाधन मंत्रालय को यह सारी बात जानकारी में होने के बावजूद अब तक विवादित वस्तु को पाठ्यक्रम से नहीं निकाला गया ।
लेकिन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस पर सवाल उठाए हैं और आयोग का कहना है कि कथित तौर पर बाल गृह संचालित करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हर्ष मंदर की एक कहानी को स्कूल की पाठ्यपुस्तक में शामिल करने पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने एनसीईआरटी को लिखे पत्र में कहा है कि कि एक शिकायत के बाद कहानी की सामग्री की जांच की गई और यह पाया गया कि यह किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के विभिन्न प्रावधानों को पालन नहीं करता लेकिन अभी इसका कोई जवाब नहीं दिया गया है। प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि कहानी का वर्णन इस तरह से किया गया है कि यह सुझाव देता है कि बचाव और कल्याण कार्य केवल गैर-सरकारी संगठनों द्वारा किए जाते हैं, जो आपदा प्रबंधन एजेंसियों और अन्य प्राधिकरणों सहित देश के तंत्र को कमतर दर्शाता है।
जो कहीं से सही नहीं है जबकि आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि उसे ‘Weathering the Storm in Ersama’ शीर्षक वाली कहानी से संबंधित एक शिकायत मिली है, जिसे अंग्रेजी पुस्तक ‘Moments for Class IX’ में शामिल किया गया है । आयोग का कहना है कि प्रसिद्ध साहित्यकारों की अन्य कहानियों के बीच supplementary reading book में शामिल उक्त अध्याय कहानी को हर्ष मंदर द्वारा लिखा गया ।
आयोग को मिले शिकायत में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को शामिल किए जाने पर सवाल उठाया गया है, जिस पर देश में बाल गृह चलाने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कहना है कि.ऐसा लगता है कि अध्याय के अंत में सुझाई गई रीडिंग के रूप में ‘A Home on the Street’ और ‘Paying for his Tea’ शीर्षक वाली अन्य दो कहानियां भी एक समान तस्वीर पेश करती हैं और देश में बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के वर्तमान परिदृश्य को बिना परीक्षण के इन्हें शामिल किया गया है।
आयोग का कहना है कि’यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 (JJ Act) में अधिनियमित किया गया था और बाद में 2016 में जेजे मॉडल नियम भी बनाए गए थे। उक्त पुस्तक का 2016-2021 के बीच पांच बार पुनर्मुद्रण (प्रिटिंग) किया जा चुका है और रिपोर्टों के अनुसार पुस्तकों-पाठ्यक्रमों का संशोधन भी नियमित रूप से प्रासंगिक कानूनों का उल्लेख किए बिना और बच्चों की देखभाल और संरक्षण के मुद्दे के प्रति संवेदनशील हुए बिना किया गया है। फिलहाल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को एनसीईआरटी से जवाब मिलने का इंतजार है, इसके बाद ही आयोग कोई नया कदम उठाएगा
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284