अर्चना कुमारी। खुलासा हुआ है कि दानिश शेख नामक चालक की दारू बाजी के चलते 25 हिंदू तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र के बुलढाणा में 1 जुलाई 2023 को भीषण बस हादसा हुआ था। भीषण हादसे में 25 यात्री जलकर मर गए थे। फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था। घटना के बाद उस समय चालक ने टायर ब्लास्ट के कारण दुर्घटना का दावा किया था। लेकिन इसके सबूत नहीं मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
अब इस मामले को लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट से इसकी पुष्टि कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि फोरेंसिक टेस्ट से ड्राइवर के नशे में होने का सबूत मिला है। रीजनल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से जो केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट आई है, उससे पता चलता है कि ड्राइवर के खून में 0.30% एल्कोहल था।
हादसे के समय उसके खून में एल्कोहल की मात्रा और भी ज्यादा रही होगी, क्योंकि उसका ब्लड सैंपल दुर्घटना के 12-13 घंटे बाद लिया गया था। चालक के टायर फटने के दावे के बाद अमरावती रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के अधिकारियों ने जब मौके पर जाँच की थी तो उन्हें भी टायर फटने के सबूत नहीं मिले थे। अब पूरी तरह से साफ हो गया है कि टायर फटने का ड्राइवर का दावा झूठा है। घटनास्थल से रबड़ का कोई टुकड़ा नहीं मिला है।
उस समय संदेह जताया गया था कि नींद आने के कारण ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया होगा। लेकिन वास्तविक वजह यह थी कि चालक ने शराब में झूमते हुए गाड़ी को तेज रफ्तार में भागा रहा था और उसने हिंदू यात्रियों की जान को जानबूझकर जोखिम में डाला था। जांच के दौरान दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया था कि बस दाहिनी साइड एक स्टील के खंभे से लड़ी थी। इसके बाद बस पोल और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। उस समय जो लोग बस में आगे की तरफ थे वो एक्जिट दरवाजे से फौरन निकल गए। इसके कुछ ही देर बाद बस में आग लग गई। इसके बाद कुछ लोग खिड़की तोड़कर भी बाहर निकले थे।
हादसे के बाद महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा था, “बस के ड्राइवर और कंडक्टर को खरोंच भी नहीं आई। क्योंकि वह चतुराई से बाहर निकल आए थे जबकि उनकी लापरवाही के चलते हिंदु तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। उस समय कहा जा रहा कि ड्राइवर को थोड़ी नींद लग गई, इसलिए हादसा हुआ। पूछताछ किए जाने के दौरान ड्राइवर का कहना था कि अचानक टायर फट गया था। अब फोरेंसिक रिपोर्ट से साफ है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और खुद को बचाने के लिए वह झूठे दावे कर रहा था। ज्ञात हो कि 1 जुलाई 2023 को विदर्भा ट्रैवल्स की बस 33 लोगों को लेकर नागपुर से पुणे के लिए सुबह के 4 बजे रवाना हुई थी।
यवतमाल जिले में करंजा बस स्टॉप पर रुकने के बाद एक्सीडेंट हुआ था। ड्राइवर और क्लीनर समेत 8 लोग बस से निकलने में कामयाब हुए थे। वहीं 25 यात्रियों की बस में आग लगने से मौत हो गई थी।पुलिस ने आरोपी बस चालक शेख दानिश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया लक्ष्मी फॉरेंसिक रिपोर्ट के खुलासे के बाद और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
हादसे के समय दानिश ही विदर्भ ट्रेवल्स की लक्जरी बस चला रहा वैसे ही बताया जाता है कि इस हादसे पर अमरावती आरटीओ ने अपनी रिपोर्ट पेश की। जिसमें कहा गया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह उसके टायर का फटना नहीं हो सकता है क्योंकि दुर्घटनास्थल पर रबड़ के टुकड़े या टायर के घिसने के निशान नहीं मिले हैं। अपनों से रिपोर्ट आने के बाद दानिश से की लापरवाही साफ झलकती नजर आती है