अर्चना कुमारी। रायबरेली में 9 साल की दलित बच्ची से दरिंदगी हुई। आरोपी बच्ची को रेप के बाद खेत में ही खून से लथपथ छोड़कर भाग गया। बच्ची की ब्लीडिंग नहीं रुकी तो डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।बिस्का उपचार किया जा रहा। हालांकि बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले पीर मोहम्मद को 18 घंटे बाद एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया ।
उसके पैर में गोली लगी है। लल्लाखेड़ा मौरावां रोड जंगल से उसे पकड़ा गया। मामला खीरो थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि आरोपी 55 साल का पीर मुहम्मद रविवार शाम बच्ची को बहला फुसलाकर खेत में ले गया। इसके बाद खेत में ले जाकर रेप किया। बच्ची लहुलूहान हो गई तो उसे बेहोशी हालत में खेत पर छोड़कर भाग गया। करीब चार घंटे बाद बच्ची को होश आया तो रात 9 बजे के करीब वो घर पहुंची। मां-बाप को घटना के बारे में बताते बताते फिर बेहोश हो गई।
#UttarPradesh : Another Horrifiying case of rape from #Raebareli
➡ 55 year old 'Peer Mohmmad' Raped a 9 year old SC Hindu girl.
➡ He dragged the little girl into closeby fields and raped her
Why is no one speaking agsint these monsters raping little girls? It's now an… pic.twitter.com/JMhSWu5R8l
— Ritu #जिष्णु (@RituRathaur) November 6, 2023
बेहोशी हालत में बच्ची को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहा पर प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद भी बच्ची की ब्लीडिंग नहीं रुकी तो जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शाम पांच बजे घर के बाहर खेल रही थी।
उसी समय पड़ोसी पीर मुहम्मद पहुंचा। बच्ची के साथ खेलने लगा। थोड़ी देर में बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। बहुत देर तक नहीं मिली तो घर वाले ढूढ़ने लगे। काफी देर बाद खून से लतपथ बच्ची घर पर पहुंची। इस बीच गांव वाले भी इकट्ठा हो गए। बच्ची पूरी बात बताई।