सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को रेप की धमकी देने वाला उतना ही बड़ा दरिंदा है, जितना बड़ा दरिंदा प्रशांत पटेल को गोली मारने की धमकी देने वाला। वह हिंदू ट्रोल था तो यह मुसलमान ट्रोल। लेकिन यह क्या कि हिंदू ट्रोल तो तुरंत पकड़ा गया, लेकिन मुसलमान ट्रोल अभी भी छुट्टा घूम रहा है? क्या इसलिए कार्रवाई में विलंब हो रही है कि वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, या फिर इसलिए कि वह तुष्टिकरण की खैरात वाली जमात का सदस्य है?
कानून के समक्ष यदि सभी बराबर हैं और यदि यह सरकार ‘विकास सभी का-तुष्टिकरण किसी का नहीं’ के नारे में सचमुच विश्वास करती है तो प्रशांत पटेल को उनके सिर के बीच में गोली मारने की धमकी देने वाले आम आदमी पार्टी के मजहबी कार्यकर्ता तमकीन अहमद को तत्काल गिरफ्तार करे।
राष्ट्रवादी वकील प्रशांत पटेल को ट्विटर पर आंखों के बीच गोली मारने की धमकी मिली है। प्रशांत पटेल को धमकी देने वाला तमकीन अहमद आम आदमी पार्टी का कार्यकर्त्ता निकला! ज्ञात हो की प्रशांत पटेल वही वकील हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी के 20 सदस्यों की विधान सभा सदस्यता निरस्त कराई थी! खुले आम धमकी देने के बाद भी अब तक तमकीन अहमद पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि पिछले दिनों कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले के खिलाफ सरकार एकदम से सक्रिय हो गयी थी और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया था!
मेरे आंखों के बींच में गोली मारने की धमकी देने वाला @tamkeenahmad निकला @AamAadmiParty का कार्यकर्ता। अगर @ArvindKejriwal को शहरी नक्सली कहा तो क्या गलत? @DelhiPolice @HMOIndia pic.twitter.com/NR2TpvtWEx
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) July 10, 2018
कौन हैं प्रशांत पटेल?
पिछले दो तीन वर्षों से एडवोकेट प्रशांत उमराव भारतीय मीडिया में छाए हुए हैं। मेहनती युवा हैं। एक पिछड़े गांव के सामान्य किसान परिवार से निकले हुए हैं। कोई विशेष पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं जो इन्हें कुछ भी पका-पकाया या सरलता से प्राप्त हुआ हो।
दिल्ली आने के लिए भी पारिवारिक विरोध का सामना करना पड़ा।
एक पिछड़े गांव के सामान्य किसान परिवार से निकला युवा जिसकी वर्तमान उम्र लगभग तीस वर्ष है। अकेले दम अपनी क्षमता, प्रतिभा व परिश्रम के दम पर ऐसी स्थिति पर पहुंचता है कि देश भर में राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किए जाता है। विभिन्न राष्ट्रीय टीवी चैनलों में चर्चा करने के लिए आमंत्रित किए जाता है। विभिन्न सरकारों को कानूनी समझ पर अपनी मजबूत पकड़ के चलते पीछे हटने पर विवश कर दिया।
कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी प्राप्त क्र चुके प्रशांत उमराव ग्राउंड रिपोर्ट इंडिया अंतर्राष्ट्रीय जरनल के कानूनी सलाहकर मंडल में शामिल हुए हैं। देश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं व मुद्दों के साथ कानूनी सलाहकार के रूप में काम करते हैं तथा सहयोग देने के लिए तत्पर रहते हैं।
बस एक सवाल?
सवाल है कि एक राष्ट्रवादी वकील को सोशल मीडिया पर सरेआम धमकी देने वाला कहीं इसलिए तो खुला नहीं घूम रहा क्योंकि वह मजहबी जमात से आता है? सादिया अनस पासपोर्ट प्रकरण में देश ने देख लिया कि इस राष्ट्रवादी सरकार के क्लब-180 मंत्री भी तुष्टिकरण की राजनीति के चैंपियन हैं! तो स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ऐसे मंत्री अपने ही प्रधानमंत्री का अपमान न करें और उनकी कथनी को याद करें-‘विकास सभी का-तुष्टिकरण किसी का नहीं।’ उम्मीद करते हैं प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले पर जिस गति से कार्रवाई हुई थी, उसकी आधी गति से ही सही, लेकिन प्रशांत पटेल को धमकी देने वाले भी भी कार्रवाई होगी? होगी न गृहमंत्री जी?
URL: aam-aadmi-party-activist-threatens-prashant-patel
Keywords: prashant patel, aap, life threat to prashant patel, aap worker, arvind kejriwal, aap activist, प्रशांत पटेल, आप, प्रशांत पटेल को धमकी, अरविंद केजरीवाल, आप कार्यकर्ता