आईएसडी नेटवर्क। निर्देशक विकास बहल की ‘गणपत :पार्ट वन’ इस दशहरा रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को प्रशंसा मिल रही है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के इस एक्शन पैक्ड साइंस फिक्शन को टिकट खिड़की पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। विशेष रुप से टीनएजर्स व युवा दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज़ बनता जा रहा है। ‘गणपत :पार्ट वन’ टाइगर की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
विकास बहल की ‘गणपत :पार्ट वन’ की कहानी वर्तमान से बहुत आगे की है, जब पृथ्वी पर एक काली ताकत का राज़ हो जाता है। ये शक्तिशाली लोग गरीबी और अमीरी के बीच एक विभाजन कर देते हैं। ट्रेलर में कहानी को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत साइबर सिटी दृश्य से होती है। छोटे-छोटे दृश्यों में इस सायबर सिटी के बारे में बताया जाता है।
यहाँ एक वॉयस ओवर में बताया जाता है कि ‘ एक दिन एक ऐसा योद्धा पैदा होगा, जो अमर होगा। वो अमीरों और गरीबों की बीच की दीवार गिराएगा। वो योद्धा मरेगा नहीं सिर्फ मारेगा।’ विकास बहल का ट्रेक रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर बहुत बेहतर है। उन्होंने ‘क़्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी उत्कृष्ट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की महत्वपूर्ण भूमिका है।
रिलीज के लिए दशहरा का समय चुना गया है, जो फिल्म की थीम के अनुरुप बैठता है। त्योहारी माहौल में युवा वर्ग की ओर से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई देती है। टाइगर के एक्शन सीक्वेंस इस फिल्म की असली यूएसपी बनेंगे। फिल्म के वीएफएक्स उच्च स्तर के दिखाई देते हैं। विकास बहाल ने फिल्म को दर्शनीय बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है।
निर्माता ने इसके दो भागों के लिए 200 करोड़ खर्च किये हैं। 200 करोड़ की भव्यता फिल्म में दिखाई दे रही है। फिल्म का अधिकांश भाग लद्दाख के दुर्गम इलाकों में शूट किया गया है। लामायुरू के ऊपर एक शहर में सबसे ज्यादा दृश्यों की शूटिंग हुई है।