ज्यों-ज्यों स्वघोषित डाटा साइंटिस्ट गौरव प्रधान का झूठ सामने आता जा रहा है, वह स्वयं की छवि बचाने के लिए और अधिक झूठ का सहारा ले रहा है। यौन उत्पीड़न के एक मामले में चार्जशीटेड होने की सच्चाई सामने आने के बाद उसके द्वारा जनता से ठगी का एक मामला भी सामने आता दिख रहा है!
रविवार रात उसने एक यूटयूब चैनल The Alternate Media पर झूठ बोला कि उसके Gaurav Pradhan Foundation में अभी तक केवल 3.70 लाख रुपये ही जनता के चंदे से आए हैं, जबकि सच्चाई है कि उसने केवल https://milaap.org/ पर ही क्राउड फंडिंग के जरिए अपने Gaurav Pradhan Foundation के लिए 58 लाख से अधिक रुपये इकट्ठे किए हैं। उसने 1 करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से अभी तक 58 लाख 22 हजार 779 रुपये वह कलेक्ट कर चुका है, और यह संख्या अभी और बढ़ती जा रही है।

गौरव प्रधान से संबंधित अन्य खबरें
तो सवाल है कि करीब 55 लाख रुपये कहां गये? आखिर 58 लाख को वह 3.70 लाख क्यों बता रहा है? यह सच्चाई भी शीघ्र आएगी सामने!
नीचे के वीडियो के 45.39 पर सुनिए कि वह कह रहा है कि उसके Gaurav Pradhan Foundation में 3.70 लाख आया, जबकि मिलाप में 58 लाख से अधिक के कलेक्शन का सबूत आंख के सामने है। अब और कितना सबूत चाहिए इसके झूठ का?