आईएसडी नेटवर्क। प्रसिद्ध प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रारंभिक सूचनाओं से पता चला है कि नितिन आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे थे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नितिन देसाई पर 252 करोड़ का कर्ज़ था। नितिन कर्जत स्थित अपने स्टूडियो में मृत पाए गए। वे मंगलवार रात अपने कमरे में गए थे और उसके बाद बाहर नहीं आए।
58 वर्ष की आयु में संसार को अलविदा कहने वाले नितिन देसाई आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। नितिन एक फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में ख्याति पाने वाले मुंबईकर रहे हैं। उन्हें चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किया गया था। उन्हें ‘डॉ बाबासाहेब अंबेडकर’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘लगान’ और देवदास’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था।
परिंदा’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘विजेता’, ‘दिलजले’, ‘माचिस’, ‘लगान’, ‘इश्क’, ‘जंग’, ‘मिशन कश्मीर’ ‘देवदास’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने आर्ट डायरेक्टर के रुप में कार्य किया था। नितिन ने गोविंद निहलानी के धारावाहिक ‘तमस’ से जुड़कर अपना कॅरियर शुरु किया था। विधु विनोद चोपड़ा की ‘1942 ए लव स्टोरी’ से नितिन के काम को नोटिस किया गया था। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से जमीन लेकर कर्जत में 50 एकड़ पर एक बहुत बड़ा स्टूडियो बनाया था।
‘जोधा अकबर’ की शूटिंग इसी स्टूडियो में की गई थी। नितिन देसाई पर 252 करोड़ का कर्ज हो गया था। उनकी कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड लिमिटेड ने ईसीएल फाइनेंस से साल 2016 और साल 2018 में कर्ज लिया था। हालाँकि 2020 के बाद से ही नितिन आर्थिक परेशानी में आ गए थे। इसकी वसूली के लिए स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी थी। संभवतः जगह से निकाले जाने के तनाव में नितिन ने फांसी लगा ली। नितिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट 16 जुलाई को की थी।
इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ का पोस्टर शेयर किया था। वे 9 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे थे लेकिन इसके पहले ही उन्होंने खुद को कमरे में लगे पंखे से लटका लिया और प्राणों का अंत कर लिया।