आईएसडी नेटवर्क। ‘सालार’ का सफल होना प्रभास के लिए जीवन-मरण का प्रश्न बन गया है। ‘आदिपुरुष’ के हादसे के बाद प्रभास की मार्केट वेल्यू मुश्किल में है। यदि बिग बजट ‘सालार’ सफल नहीं होती है तो प्रभास के लिए आगे का समय कठिन हो जाएगा । ‘सालार’ की रिलीज टाल दी गई है। ये फिल्म इस 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही थी लेकिन कुछ कारणों से इसे रोक दिया गया है। अच्छी खबर ये है कि इस फिल्म के ओटीटी अधिकार अच्छी कीमतों पर बेच दिए गए हैं।
बाहुबली स्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘सालार’ का बजट लगभग 200 करोड़ बताया जा रहा है। खबर है कि इतनी ही कीमत में नेटफ्लिक्स ने सालार के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अधिकार लगभग 200 करोड़ में ख़रीदे गए हैं। हालांकि कीमत की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान की ‘जवान’ के जबरदस्त हिट होने के चलते फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाई गई है।
इस समय ‘जवान’ का ज़ोर बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है और ऐसे में निर्माता कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहे हैं। प्रभास की अब तक 22 फ़िल्में रिलीज हो चुकी है। इनमे से चार ब्लॉकबस्टर सिद्ध हुई थी, जबकि दो फ़िल्में सुपरहिट की श्रेणी में आती है। उनकी नौ फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी है और चार फिल्मों को एवरेज की श्रेणी में रखा जा सकता है। इनमे से तीन फ़िल्में हिट की श्रेणी में रखी जा सकती है। ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की कोई फिल्म हिट नहीं हुई। उनकी ‘साहो’ एवरेज कमाई ही कर सकी थी।
उल्लेखनीय है कि एस.एस.राजामौली ने ‘साहो’ के निर्देशक को इसकी लंबाई घटाने की सलाह दी थी, जो मानी नहीं गई। ‘साहो’ के बाद प्रभास की महंगे बजट की फिल्म ‘राधे-श्याम’ भी टिकट खिड़की पर धराशायी हो गई। इसके बाद रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ का भी यही हाल हुआ। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों ने प्रभास पर से भरोसा घटाया है। यही कारण है कि प्रभास जैसे बड़े सितारे की फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है। 33 प्रतिशत सफलता के साथ प्रभास अब भी दर्शकों की पसंद बने हुए हैं।
‘सालार’ का अच्छे दाम में बिकना इस बात का सबूत है कि अब भी प्रभास का भौकाल बना हुआ है लेकिन यदि ये फिल्म एवरेज या फ्लॉप होती है तो उनकी मार्केट वेल्यू पर गंभीर असर हो सकता है। इस समय हिन्दी पट्टी में प्रभास की लोकप्रियता सनी देओल और शाहरुख़ खान के सामने दब सी गई है। हालांकि ‘सालार’ के सफल होते ही हालात फिर से प्रभास के पक्ष में आ सकते हैं।