सुरेश चिपलूनकर। जैसी की आशंका थी मात्र आठ दिन पहले भाजपा में शामिल हुई मोनिका बट्टी को भाजपा ने टिकट दे दिया है. जानकारी के लिए बता दूं मोनिका बट्टी का पूरा परिवार रावण पूजक है इन्होने रामायण भी जलाई है बट्टी परिवार की विचारधारा के अनुसार आदिवासी हिन्दू नहीं हैं बागेश्वर धाम फर्जी है…
अब ये कहना मुश्किल है कि सोशल मीडिया पर भाजपाई झंडू जगत इसका कैसे बचाव करेगा… परन्तु ये मुलायम सिंह को मिले पद्म सम्मान और नरेश अग्रवाल की भाजपा में एंट्री को देखते हुए विचारधारा से मुक्त सत्तापिपासु गिरोह, भगवान् राम का अपमान खुशी खुशी सह लेगा… और इसे कूटनीति या मजबूरी भी बता सकता है…
भाजपा वॉशिंग पावडर हर किसी को पवित्तर कर सकता है… बस वह व्यक्ति किसी भी तरह से भाजपा को सत्ता दिलाने में मददगार हो.