आईएसडी नेटवर्क। कॉर्डेलिया क्रूज पर 2021 में घटे आर्यन खान ड्रग्स केस में अब सीबीआई शाहरुख़ खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और आर्यन खान का बयान दर्ज करने की तैयारी में है। एनसीबी की विजिलेंस रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए शाहरुख़ से 25 करोड़ की मांग की गई थी। आरोप है कि 25 करोड़ की रिश्वत एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के इशारे पर मांगी गई थी।
बहुचर्चित क्रूज़ ड्रग्स केस में रिश्वतखोरी के आरोपों की जाँच कर रही सीबीआई ने आंशिक रुप से समीर वानखेड़े से पूछताछ की है। अब भी उनसे औपचारिक पूछताछ नहीं हो सकी है। मंगलवार को इस मामले में सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोपी सैनविले उर्फ़ सैम डिसूजा से पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार डिसूजा पेश नहीं हो रहा था। उसे तीसरा नोटिस भेजने के बाद वह मंगलवार को पेश हुआ।
समीर वानखेड़े से औपचारिक पूछताछ करने के लिए सीबीआई न्यायालय के निर्देश की प्रतीक्षा कर रही है। इस समय बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा वानखेड़े को 23 जून तक गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है। सीबीआई ने आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस मामले में नहीं फंसाने के लिए शाहरुख़ खान से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज कर लिया था।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज़ पर छापेमारी के बाद आर्यन को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आर्यन को 25 दिन जेल में रहना पड़ा। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने 28 अक्टूबर 2021 को आर्यन को ज़मानत दे दी थी। इसके बाद प्रभाकर सेल नाम के एक ‘स्वतंत्र गवाह’ ने दावा किया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी और गवाह गोसावी समेत अन्य लोगों ने 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। उल्लेखनीय है कि प्रभाकर की अब मौत हो चुकी है।