
स्टेडियम में बैठे थरूर पर लगातार कैमरे का घूमना उधर होटल में सुनंदा का काम तमाम होना, कहीं सुनियोजित तो नहीं?
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल अपने आरोपपत्र में सुनंदा पुष्कर के रहस्यमय मौत से परदा उठा ही दिया है! जिससे सुनंदा की मौत वाले दिन हुआ पूरा घटनाक्रम भी सवालों के घेरे में आ गया है। उस दिन 17 जनवरी 2014 था और कांग्रेस का अधिवेशन तालकटोरा स्टेडियम में चल रहा था। उस बैठक में मौजूद कांग्रेस के सासंद और सुनंदा के पति शशि थरूर पर बार-बार फोकस कर रहा था। शशि थरूर आदतन बाल को झटकते हुए बार-बार फोन काटे जा रहे थे। किसी भी घटना या दुर्घटना में समय का बड़ा महत्व होता है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में जो समय का हवाला दिया है कमोवेश वही है। अब सवाल उठता है कि एक तरफ स्टेडियम में बैठे शशि थरूर को कैमरे में कैद करना और दूसरी तरफ होटल में सुनंदा पुष्कर का काम तमाम हो जाना कहीं सुनियोजित साजिश तो नहीं?
मुख्य बिंदु
* दिल्ली पुलिस अपनी चार्जशीट में बताया है कि सुनंदा के शरीर पर मिले 12 जख्मों के निशान के लिए आगे जांच की जरूरत है
* जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सुनंदा के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से बर्बरता हुई थी
यह बात पहले भी पब्लिक डोमेन में है कि शशि थरूर से सुनंदा पुष्कर का झगड़ा हुआ था। सुनंदा लगातार फोन किए जा रही थी लेकिन शशि थरूर जानबूझ कर उसे इग्नोर कर रहे थे। ऐसे में सुनंदा पुष्कर के शरीर में जहर का मिलना और 12 घावों का निशान होना शशि थरूर के लिए आने वाले समय में संकट की ओर इशारा कर रहा है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर इसकी पुष्टि कर दी है कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर देने से हुई थी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दायर अपनी चार्जशीट में यह भी बताया है कि उनके शरीर पर जख्म के 12 निशान मिले हैं, जिसके लिए आगे की जांच की जरूरत है। दिल्ली पुलिस ने अपने आरोपपत्र में एकमात्र आरोपी शशि थरूर को बनाया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के आरोपपत्र पर संज्ञान नहीं लिया है लेकिन कोर्ट संज्ञान लेगा या नहीं इसके लिए 5 जून को सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के एक प्रश्न का जवाब देते हुए अतिरिक्त सरकारी अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अपनी दलील में कहा कि सुनंदा की मौत जहर से हुई है इसकी पुष्टि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) तथा फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन ने भी की है। इसके साथ ही सुनंदा के शरीर पर मिले 12 जख्मों के निशान पर प्रश्न उठाने पर दिल्ली पुलिस का कहना था कि इसकी आगे जांच करने की जरूरत है। कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर के दो ईमेल भी पेश किये जो उसकी आत्महत्या की प्रवृत्ति को दर्शाता है। सुनंदा ने अपने पति शशि थरूर को भेजे एक ईमेल में लिखा है “अब मुझे जीने की कोई इच्छा नहीं रही, अब मैं सिर्फ अपनी मौत के लिए प्रार्थना करती हूं।” यह ईमेल उन्होंने लीला होटल में हुई मौत से 9 दिन पहले लिखा था।
वहीं इस मामले में शशि थरूर का पक्ष रखने के लिए कोर्ट में एक महिला वकील खड़ी हुई। महिला वकील ने बताया कि वह वरिष्ठ वकील विकास पाहवा के दफ्तर से जुड़ी हैं। लेकिन अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तो मामला कोर्ट के संज्ञान में लेने का है। ऐसे में उनकी दलील की कोई जरूरत नहीं है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मामला दायर करने वाले सुब्रहमण्यम स्वामी भी कोर्ट में मौजूद थे। बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह बाद में पुलिस रिपोर्ट और जांच एजेसियों की खामियों पर कोर्ट में सवाल-जवाब करेंगे।
सुनंदा पुष्कर केस से सम्बंधित खबरों के लिए नीचे पढें:
1-सुनंदा पुष्कर केस : पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जा सकते हैं शशि थरूर!
URL: Delhi Police confirmed that Sunanda Pushkar’s death was caused by poisoning
Keywords: Shashi Tharoor, Sunanda Pushkar death, Sunanda Pushkar suicide, Sunanda Pushkar case, delhi police, शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर, सुनंदा पुष्कर आत्महत्या, सुनंदा पुष्कर केस, दिल्ली पुलिस
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284