अर्चना कुमारी। मास्को की फ्लाइट में सवार थे, 386 यात्री, 16 क्रू । अचानक दिल्ली एयरपोर्ट पर इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार देर रात एक विमान का इमरजेंसी लैंडिंग किया गया । मॉस्को से यह फ्लाइट आ रही थी। जिसमें बम की सूचना मिलने पर देर रात आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे 29 पर फ्लाइट को उतारा गया।
उस फ्लाइट में 386 यात्री सवार थे और 16 क्रू मेंबर भी मौजूद थे। अचानक लैंडिंग से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। उसके बाद फ्लाइट की बारीकी से जांचा परखा गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर फ्लाइट के यात्रियों में काफी अफरा तफरी का माहौल था। इस फ्लाइट में बम की सूचना से कई एजेंसियां एयरपोर्ट पर अचानक अलर्ट हो गई थी।
एयरपोर्ट का कामकाज देख रहे जीएमआर के अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान और दिल्ली पुलिस के एयरपोर्ट विंग की टीम भी पहुंच गई थी। एयरपोर्ट डीसीपी तनु शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ देर रात पहुंच गई थी। जिस फ्लाइट में बम की सूचना मेल के जरिए दी गई थी ,उसको देखते हुए पहले तो एक-एक करके सभी यात्रियों की सामानों की बारीकी से जांच की गई।
उनके हैंडबैग की भी तलाशी ली गई, उसके साथ साथ फ्लाइट के अंदर सभी हिस्सों को चेक किया गया। इसमें तकरीबन 10 घंटे लग गए उसके बाद यह क्लियर किया गया कि फ्लाइट में ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं है। डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने आधिकारिक पुष्टि किया की फ्लाइट में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाया गया। सूत्रों के अनुसार जिस मेल से इस तरह की सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा अलग-अलग एजेंसियों को दी गई थी। उसकी भी बारीकी से जांच की जा रही है, कि आखिर यह इंफॉर्मेशन क्यों दिया गया।
मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम है। उसके बाद इस मामले में भी एयरपोर्ट पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है। डीसीपी तनु शर्मा का कहना था मास्को से दिल्ली के लिए निर्धारित उड़ान संख्या एसयू 232 पर बम के संबंध में ईमेल प्राप्त हुआ था। रूसी एयरलाइंस एसयू 232 (एअरोफ़्लोत) 386 यात्रियों और 16 चालक दल के साथ लगभग 03.00 बजे उतरा है,आईजीआई पुलिस द्वारा सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। सभी यात्रियों और उनके सामान को उचित जांच और तलाशी के बाद उतारा गया। इसके अलावा विमान की भी पूरी तरह से जाँच की गई है और कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।