आईएसडी नेटवर्क। 2 मार्च को बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के विवाह का पूर्व उत्सव शुक्रवार को गुजरात के जामनगर से शुरु हो गया। अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ जीवन का नया अध्याय आगामी जुलाई में शुरु करेंगे। उससे पहले अनंत के विवाह का तीन दिवसीय पूर्व उत्सव शुरु हो गया। इस समय देश और विदेश की तमाम प्रसिद्ध हस्तियां जामनगर पधार रही हैं। देश-विदेश के बड़े उद्योगपति, फिल्मी कलाकार और खिलाड़ी अंबानी के निमंत्रण पर जामनगर की शोभा बढ़ा रहे हैं। उत्सव के पहले दिन अनंत और राधिका बग्गी पर सवार होकर आयोजन स्थल पर पहुंचे और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
विवाह से पूर्व हो रहे इस तीन दिवसीय आयोजन को भव्य बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च किये गए हैं। पहले दिन के आयोजन में केनेडा की मनोरंजन कंपनी ‘सर्क डू सोलेइल’ को मेहमानों का मनोरंजन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा विश्वप्रसिद्ध गायिका रिहान्ना आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। पहले दिन मेहमानों के लिए एक भव्य ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया था। पहले दिन के शो में मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स की उपस्थिति भी रही।
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, ड्वेन ब्रावो को भी निमंत्रण भेजा गया था। आयोजन जामनगर में रिलायंस की मुख्य तेल रिफाइनरी के पास एक टाउनशिप में हो रहा है। बॉलीवुड की उल्लेखनीय हस्तियाँ, जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण भी आयोजन का हिस्सा बने। रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर जैसे अन्य बॉलीवुड सितारों के शामिल होने की संभावना है।
अन्य आमंत्रित लोगों में सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया, वरुण धवन और पिता डेविड धवन, अनिल कपूर और बेटी सोनम कपूर, शनाया कपूर और दिशा पटानी शामिल हैं।लगभग 1200 मेहमानों को इस इवेंट में बुलाया गया है। सुंदर पिचाई भी मेहमानों में शामिल रहे। शनिवार को शो के दूसरे दिन प्रकृति और परंपरा की थीम रखी गई है। शनिवार को जामनगर में स्थित अनंत अंबानी के वन्य जीव बचाव केंद्र ‘रिलायंस वनतारा’ का अवलोकन करने जाएंगे।
समाचार पत्र ‘द हिन्दू’ के दावे पर विश्वास किया जाए तो अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी से पूर्व जामनगर विमान तल को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया है। अखबार ने लिखा है कि 25 फरवरी से लेकर पांच मार्च के बीच एयरपोर्ट पर कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आ सकती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर ही कस्टम, इमिग्रेशन और क्वारंटीन की सुविधाएं तैयार की हैं। अख़बार लिखता है कि जामनगर एक सैन्य हवाई अड्डा है जहां नागरिक विमानों को भी उतरने की इजाज़त दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यहां अलग से पैसेंजर टर्मिनल बनाया है। अख़बार के अनुसार एयरपोर्ट पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने अपने संवेदनशील ‘तकनीकी एरिया’ तक पहुंच की भी इजाज़त दी है।
‘रिलायंस वनतारा’ 2,000 से अधिक जानवरों का घर है। तीन दिन के इस आयोजन में आए मेहमानों को 2500 से अधिक डिशेज परोसी जाएगी। स्वाद के लिए जग प्रसिद्ध इन्दौर शहर से विशेष रुप से 25 शेफ की टीम को जामनगर बुलाया गया है। फोर्ब्स के अनुसार, 66 वर्षीय मुकेश अंबानी वर्तमान में 115 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी हैं। 1966 में उनके पिता द्वारा स्थापित रिलायंस इंडस्ट्रीज एक विशाल समूह है जो रिफाइनिंग और खुदरा से लेकर वित्तीय सेवाओं और दूरसंचार तक के क्षेत्रों में काम करता है।अनंत अंबानी उनके तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं, जो सभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में हैं।