अर्चना कुमारी। यदि आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं तो यहां पर भी ठगी के शिकार हो सकते हैं । दरअसल पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो इंस्टाग्राम के जरिए ठगी कर रहा था। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का कहना है कि इंस्टाग्राम पर बाइनरी ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया गया। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान छाबरा, बारां, राजस्थान निवासी देवेंद्र चौधरी (44) के रूप में हुई । पुलिस ने बताया कि इस रैकेट में शामिल एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है जबकि मुख्य आरोपी की पत्नी की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है। पुलिस का कहना है सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच जालसाझ सक्रिय हैं। पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग ने अपने नाम से इस्टाग्राम एक पेज बनाया हुआ था।
आरोपी लोगों को निवेश के नाम पर तीन गुना रकम चंद ही दिनों में देने का झांसा देता था। बताया जाता है कि आरोपी बाइनरी ट्रेडिंग से संबंधित सेलेब्रेटिज व प्रभावशाली लोगों के वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर शेयर करता था। इससे लोग आसानी से उनके जाल में फंस जाते थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों साइबर सेल को ठगी की एक शिकायत मिली थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था। उसे इंस्टाग्राम पर ‘प्रॉफिट मानिया’ नामक से एक पेज मिला। उस पर बाइनरी ट्रेडिंग के कई स्क्रीन शॉट दिखाए गए थे। ट्रेडिंग के नाम पर चंद ही दिनों में तीन गुना मुनाफा देने का झांसा दिया गया था। पीड़ित ने पेज चलाने वाले शख्स से चैट किया ,जिसने अपना नामक दीपक साहू बताया।
बातचीत के बाद आरोपी ने यूपीआई पेमेंट के लिए एक क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद निवेश के नाम पर पीड़ित से क्यूआर कोड के जरिये रकम ली गई। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो मामले की जानकारी साइबर सेल की हुई और इसके बाद इस रैकेट का खुलासा किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि ठगी की रकम सीधे किसी देवेंद्र चौधरी नामक शख्स के खाते में जा रही थी। जानकारी पर देवेंद्र और नाबालिग को को पकड़ा गया । जांच के दौरान पता चला कि इंस्ट्राग्राम पेज भी राजस्थान के ही एक नाबालिग ने बनाया हुआ था। देवेंद्र की पत्नी भी उसकी मदद करती थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि पिछले काफी समय से आरोपी ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। ठगी में नाबालिग का भी हिस्सा होता था। पुलिस ने आम जनों से अपील की है कि ठग फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टेलिग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ठगी कर रहे हैं। यहां निवेश पर मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया जाता है। आजकल क्रिप्टो, माइनिंग डिजीटल करेंसी, बाइनरी ट्रेडिंग, ऑन लाइन बेटिंग, ऑन लाइन गेमिंग के जरिये ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और इस तरह की ठगी से आम लोगों को बचना चाहिए।