उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ में वर्ष 2022 में तालिबान शैली में सिर कलम करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया था जिसमें 25 वर्षीय दीपक त्यागी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. दीपक त्यागी के पिता ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद ने पुलिस काफी कोशिशों के बाद सिर का पता लगा पाई । हत्या की प्रकृति के आधार पर पुलिस को शक था कि अपराधी दूसरे गांव के हो सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने अहमदपुर बधाला के छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।

घटना क्रम के बाद शव मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का विरोध किया था। हालांकी एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी देहात केशव कुमार, एसपी क्राइम अनीत कुमार व सीओ अमित राय ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात भी की. यहां तक कि जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी लोगों के पास पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। डॉग स्क्वायड को भी सेवा में लगाया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकार की ढुलमुल रवैये ने दीपक त्यागी के परिवार को बीते एक साल में इंसाफ नही दिला सकी !
दीपक त्यागी के परिवार इस बात को लेकर शिव शक्ति धाम डासना पहुंचे जहां उन्होंने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द से मुलाकात की और घटना क्रम के बारे में बताया, पीड़ित परिजनों ने यति नरसिंहानन्द के हाथों में एक पोस्टर दिया जिसमें साफ लिखा है की सरकार और प्रशासन की सुस्त रवैये की वजह से एक हिन्दू युवक जिसकी हत्या कटरपंथी मुस्लमानों ने कर दिया ! उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।
वहीं इस बात को लेकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द ने हिन्दुओं से अनुरोध किया है की दीपक त्यागी के पारिवार का साथ दें ।जिसका जिहादियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दिया गया इतना ही नहीं शासन प्रशासन से भी विनती की है और कहा की मेरा निवेदन है की इस्लाम के जिहादियों के शिकार दीपक त्यागी के परिवार का साथ जरुर दें