IndiaSpeaksDaily के प्रधान संपादक और कहानी कम्युनिस्टों के लेखक संदीप देव ने भारत में वामपंथ के चेहरे चाल और चरित्र को आप तक पहुँचाने हेतु फेसबुक के माध्यम से हर रात रात दस बजे आप लोगों के सामने रूबरू होते हैं। फेसबुक के लाइव प्रसारण को आप लोगों ने काफी सराहा है तथा बहुत से मित्रों ने उनसे यह आग्रह किया कि इस सीरीज को यू ट्यूब के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाया जा सके।
हम सभी मित्रों के आभारी है और आप लोगों की सलाह को स्वीकार करते हुए हम अब तक के सभी लाइव वीडियो को यू ट्यूब के माध्यम से आप तक पहुँचा रहे हैं! आप सभी मित्रों का हार्दिक आभार।
- हिटलर भी समाजवादी था? राष्ट्रवादियों को फासिस्ट कहना वामपंथियों की एक साजिश है!
-
आखिर राष्ट्रवाद से इतनी नफरत क्यों है वामपंथियों को? दक्षिणपंथियों को एक गाली क्यों समझते हैं?
Key Words: Exposed Left Librals Gang, Kahani Communiston Ki, leftist, Left-wing politics, वामपंथ