आईएसडी नेटवर्क। कभी राष्ट्रवादी रही कंगना रनौत अब पूरी तरह से यू टर्न मारती हुई दिखाई दे रही हैं। पहले एकता कपूर के साथ हाथ मिलकर लॉकअप जैसा फ्लॉप रियलिटी शो दिया और अब सलमान खान को लेकर उनके सुर नरम पड़ते दिख रहे हैं। उनके प्रशंसकों के लिए ये एक धक्के के समान है। कंगना के प्रशंसकों में अब ये चर्चा आम है कि क्या उन्होंने फिल्म उद्योग में दूसरी सफल पारी खेलने के लिए राष्ट्रवाद का नाटक किया था।
विगत दो वर्ष से अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा था। सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण, ड्रग्स इन बॉलीवुड और नेपोटिज्म को लेकर कंगना ने लगातार फिल्म उद्योग पर हमला किया था। इसके बाद जब कंगना ने एकता कपूर का शो करने का निर्णय लिया तो उनके प्रशंसक फट पड़े। एकता कपूर के रियलिटी शो साइन करने पर उनको बहुत ट्रोल किया गया था।
जब इस शो में मुनव्वर फारुकी की एंट्री हुई तो कंगना और एकता कपूर की सोशल मीडिया में भयंकर खिंचाई की गई थी। कंगना की नई फिल्म धाकड़ रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माताओं ने प्रचार करने के लिए इस बार एक नई तरकीब निकाली। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों से अनुरोध किया कि धाकड़ का प्रमोशन अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करें।
इसके बाद सलमान खान और विद्युत् जम्वाल ने कंगना की फिल्म का प्रमोशन किया। कंगना ने सलमान के पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा थैंक्यू मेरे दबंग हीरो, जिनका दिल सोने जैसा है। मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। पूरी धाकड़ टीम की तरफ से आपका शुक्रिया।
सलमान द्वारा फिल्म का प्रमोशन करने पर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्हें बड़ा धन्यवाद दिया और लिखा कि इंडस्ट्री में वे अब अकेली नहीं रही हैं। कंगना की फिल्म का प्रमोशन अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीटर पर किया था लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट हटा दी। कंगना ने पूछा है कि इतने बड़े कद के व्यक्ति पर आखिर किसका दबाव है? उन्होंने कहा कि ये वाकई हैरान कर देने वाला है।
कंगना रनौत की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है किन्तु पिछले कुछ माह से उनको बॉलीवुड से फिर गलबहियां बढ़ाने के बाद प्रशंसक उनसे नाराज़ बताए जा रहे हैं। इस समय फिल्म प्रमोशन के लिए सलमान खान की सहायता लेने का दांव उल्टा पड़ सकता है क्योंकि दर्शकों का एक बड़ा वर्ग सलमान का लगातार बहिष्कार कर रहा है।