
एनसीबी सोमवार को न्यायालय में आर्यन और अरबाज़ मर्चेंट की ज़मानत का विरोध करेगी
आईएसडी नेटवर्क। शुरु में मामूली समझा जा रहा क्रूज़ ड्रग्स केस अब एक बड़े प्रकरण में परिवर्तित हो चुका है। आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और शाहरुख़ के ड्राइवर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के समक्ष जो राज़ उगले, उसके बाद बीस गिरफ्तारियां की गई हैं और मामले का विदेश लिंक भी पाया गया है। केस अचानक इतना बदला है कि सोमवार को आर्यन खान की ज़मानत की संभावनाएं अत्यंत क्षीण हो चुकी है।
जब एनसीबी ने आर्यन खान को रिमांड पर लिया था, उसके तुरंत बाद से ही मुंबई में ड्रग पैडलर्स की गिरफ्तारियां होने लगी थी। शाहरुख़ खान के ड्राइवर राजेश मिश्रा को समन भेजा गया, तभी अनुमान हो गया था कि इस मामले में अब और बड़े नाम सामने आने जा रहे हैं। रसूखदार फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर एनसीबी ने घंटों तक छापेमारी की है।
इसमें क्या मिला है, इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है। आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट ने एक और ड्रग सप्लायर अचित कुमार का नाम लिया था। इसके बाद एनसीबी ने अचित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया था। आर्यन और अरबाज़ से पूछताछ करने के लिए एनसीबी ने रिमांड मांगी थी, जो उन्हें नहीं मिली। शाहरुख़ के ड्राइवर राजेश मिश्रा के फ्रेम में आने के बाद ये केस और संगीन हो गया है।
Drugs-on-cruise case: NCB, Mumbai says it conducted a raid in Goregaon area, detained two persons, and seized drugs last night
Originally tweeted by ANI (@ANI) on October 10, 2021.
मिश्रा ने ही आर्यन और अरबाज़ को क्रूज़ टर्मिनल पर छोड़ा था। एनसीबी ने राजेश मिश्रा से कड़ी पूछताछ की। केंद्रीय एजेंसी ने मिश्रा से आर्यन और उसके दोस्तों की गतिविधियों की जानकारी ली है। पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के बाद से ही एनसीबी मुंबई में लगातार छापेमारी कर रही है। रविवार को एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने कहा कि एजेंसी को इस केस की एक और विदेशी लिंक मिल गई है।
मुंबई पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर गोरेगांव क्षेत्र में छापेमारी की है और ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को न्यायालय में केंद्रीय एजेंसी आर्यन और अरबाज़ मर्चेंट की ज़मानत का विरोध करेगी। एजेंसी केस के विदेशी लिंक मिलने का तथ्य रखेगी।
एजेंसी ये तर्क भी देगी कि आर्यन और अरबाज़ से पूछताछ करना आवश्यक है क्योंकि अभी इस केस में और भी लिंक्स सामने आने की संभावना है। सोमवार को एजेंसी आर्यन और अरबाज़ को पुनः रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है। दोनों ही आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284