आईएसडी नेटवर्क। एसएस राजामौली ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। मंगलवार को राजामौली ने अपनी नई फिल्म की जानकारियां मीडिया के साथ साझा की। वैसे भी राजामौली जब कोई नई घोषणा करते हैं तो अपने आप खबर बन जाती है। जानकारी देने के साथ ही राजामौली ने फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया है। बताया जा रहा है कि राजामौली की नई फिल्म भारतीय सिनेमा को एक ट्रिब्यूट की तरह होगी।
‘आरआरआर’ की जबरदस्त सफलता के बाद राजामौली के प्रशंसक उनकी नई फिल्म की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे थे। हालाँकि राजामौली पहले ही अभिनेता रमेश बाबू के साथ अगली फिल्म पर काम शुरु कर चुके हैं। राजामौली ने मंगलवार को ‘मेड इन इंडिया’ फिल्म की घोषणा की। हालाँकि ये फिल्म वह फिल्म नहीं है, जिसे राजामौली रमेश बाबू के साथ बना रहे हैं।
इस नई फिल्म का निर्देशन नितिन कक्क़ड कर रहे हैं और फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एस एस कार्तिकेय के हाथ में होगा। राजामौली की ये फिल्म ‘फादर ऑफ़ इंडियन सिनेमा’ श्री दादा साहेब फाल्के के जीवन पर आधारित बॉयोपिक होगी। सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है।
राजामौली ने इसे रिलीज करते हुए लिखा ‘ पहली बार फिल्म का नैरेशन सुनकर मैं काफी इमोशनल हो गया था। किसी की भी बायोपिक बनाना आसान नहीं होता। इंडियन फादर ऑफ इंडियन सिनेमा – दादा साहेब फाल्के की बॉयोपिक का आइडिया सोच पाना भी बहुत मुश्किल था। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ ‘मेड इन इंडिया’ प्रेजेंट कर रहा हूं’।’
जानकारी के अनुसार अब तक फिल्म की कॉस्ट तय नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि दादा साहेब फाल्के पर ये पहला सिनेमाई प्रयास नहीं है। इससे पहले सन 2010 में मराठी फिल्म निर्देशक परेश मोकाशी ने दादा साहेब के जीवन पर ‘हरिश्चन्द्राची फैक्ट्री’ बनाई थी। इस फिल्म ने ऑस्कर तक दौड़ लगाई थी।